उन्नाव रेप केस की पीड़िता को उन्नाव जिला प्रशासन ने एक होटल के कमरेमें बंद करके रखा है। उसे खाना-पीना तक नहीं दिया जा रहा है और उसे किसी से मिलने-जुलने की इजाजत नहीं है।
उन्नाव रेप केस सामने आने और पीड़िता के पिता की हिरासत में मौत के बाद बैकफुट पर आई उत्तर प्रदेश सरकार बुरी तरह हड़बड़ाई हुई है। पीड़िता के पिता का कड़ी सुरक्षा में अंतिम संस्कार करने के बाद उन्नाव जिला प्रशासन ने बलात्कार पीड़िता को एक होटल के कमरे में नजरबंद कर रखा है। उसे पीने को पानी तक नहीं दिया जा रहा है। पीड़िता ने मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से इंसाफ की एक बार फिर गुहार लगाई है।
I appeal to CM Yogi Adityanath to provide me justice. The DM has confined me to a hotel room, they are not even serving me water. I just want the culprit to be punished: Unnao rape victim pic.twitter.com/swZkXRk7O3
— ANI UP/Uttarakhand (@ANINewsUP) April 11, 2018
लेकिन अभी तक बांगरमऊ विधानसभा क्षेत्र से बीजेपी विधायक कुलदीप सिंह सेंगर पर कोई मामला दर्ज नहीं हुआ है। हालांकि मंगलवार को एडीजी (लॉ एंड ऑर्डर) प्रवीण कुमार ने कहा था कि जरूरत पड़ी तो विधायक से पूछताछ की जाएगी। उधर मंगलवार शाम को मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने स्पष्ट निर्देश दिए कि इस मामले की जांच के लिए गठित एसआईटी को आज शाम (बुधवार शाम) तक इस मामले की रिपोर्ट देने को कहा है।
इस बीच खबर है कि पीड़ित महिला को लेकर उन्नाव जिला प्रशासन उसके गांव जा रहा है। प्रशासन का कहना है कि पीड़िता तनाव में है, इसलिए उसका ध्यान रखा जा रहा है। उधर बीजेपी विधायक कुलदीप सिंह सेंगर की पत्नी सीमा सेंगर ने लखनऊ में डीजीपी ओ पी सिंह से मुलाकात कर उनके पति के साथ इंसाफ करने की अपील की है। सीमा सेंगर उन्नाव जिला पंचायत अध्यक्ष भी हैं।
वहीं बलात्कार पीड़िता के चाचा और मृतक के भाई ने कहा है कि वे काफी समय से पुलिस से इंसाफ के लिए गुहार लगा रहे थे, लेकिन जिला प्रशासन और पुलिस ने उन्हें कहा कि वे दबाव में हैं और उनकी मदद नहीं कर सकते।