बिहार की राजधानी पटना में शुक्रवार को विपक्षी दलों की बैठक संपन्न हुई। कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे ने कहा कि हम सभी एक साथ लड़ने के लिए एक आम एजेंडे पर आने की कोशिश कर रहे हैं। हम लोग एक बार फिर 10 या 12 जुलाई के बीच शिमला में मिलेंगे। आगे की योजना पर मल्लिकार्जुन खड़गे ने कहा कि अगली बैठक में चुनाव को लेकर रणनीति तैयार की जाएगी।
पटना की बैठक में सभी दलों ने अपनी बात रखी। सभी दलों के नेताओं ने संयुक्त रूप से मिलकर लड़ने की घोषणा की। नितीश कुमार ने कहा कि सभी दल मिलकर एक साथ चलने को लेकर सहमत हैं और साथ चुनाव लड़ेंगे। मौजूदा सरकार पर चिंता ज़ाहिर करते हुए उन्होंने कहा कि अगर यह देश में फिर से जीत कर आ जाते हैं तो देश का संविधान भी बदल देंगे।
बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने बैठक के बाद संयुक्त संवाददाता सम्मेलन में कहा कि बैठक में सभी दलों ने अपनी-अपनी राय रखी है। सभी प्रमुख विपक्षी पार्टियों के नेताओं की शिरकत वाली इस बैठक को उन्होंने एक अच्छी बैठक बताया।
पटना मेंं नीतीश कुमार के आवास पर विपक्षी नेताओं की बैठक खत्म हो गई है। राहुल, केजरीवाल, अखिलेश, ममता समेत 15 दलों के नेता मौजूद रहे। अगली बैठक शिमला में होगी।#Bihar #OppositionMeeting
Live Updates- https://t.co/uzmu9ZPhA1 pic.twitter.com/CQqGKEfgCE
— Hindustan (@Live_Hindustan) June 23, 2023
नितीश कुमार ने कहा कि देश में वर्तमान में जो सरकार चल रही है, वह देश हित में नहीं है। सरकार इतिहास बदलने में लगी है। उन्होंने यहां तक कहा कि आजादी की लड़ाई को ही ये लोग भुला देंगे।
अगले महीने होने वाली बैठक का स्थान शिमला तय किया गया है। ख़बरों के मुताबिक़ कहा जा रहा है कि आगामी बैठक में के बाद यह अंतिम रूप ले लेगा।
नीतीश कुमार ने सभी नेताओं का अभिनंदन करते हुए कहा कि हम सभी विपक्षी पार्टियों ने ये निर्णय लिया है कि हम आगे से सभी एक साथ मिलकर लड़ेंगे। उन्होंने आगे कहा कि अगली बैठक में तय होगा कि कौन कहां लड़ेगा।
कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी ने विपक्ष की बैठक की बड़ी बात सब साथ होना बताया। संयुक्त संवाददाता सम्मेलन में राहुल गांधी ने कहा कि बीजेपी और आरएसएस, हिंदुस्तान की नींव और संस्थान पर आक्रमण कर रही है। राहुल ने इसे विचारधारा की लड़ाई बताया और कहा हम साथ खड़े हैं। हम लोगों के बीच कुछ अंतर होगा। लेकिन, एक साथ काम करेंगे और अपनी सामान्य विचारधारा की रक्षा करेंगे।
पटना में विपक्षी दलों का मंथन, अब शिमला में होगी विपक्ष की दूसरी बैठक…जानिए पूरा अपडेट#JDU #NitishKumar #Patna pic.twitter.com/VA4RljPwgg
— NDTV Videos (@ndtvvideos) June 23, 2023
मल्लिकार्जुन खड़गे ने दावा करते हुए कहा कि एकजुट होकर लड़ाई लड़ने से हमलोग बीजेपी को सत्ता से बाहर करने में सफल होंगें। हम सभी का आगे बढ़ने का इरादा है।