नीट-यूजी 2022 से संबंधित महत्वपूर्ण खबर सामने आई है। जो छात्र इस परीक्षा के लिए अभी तक पंजीकरण नहीं कर सके थे उनके लिए खुशखबरी है। इस परीक्षा की रजिस्ट्रेशन तिथि बढ़ा दी गई है।
इस वर्ष के लिए मेडिकल प्रवेश परीक्षा के में रजिस्ट्रेशन नहीं कर पाने वाले अभ्यर्थियों के लिए अच्छी खबर है। राष्ट्रीय पात्रता सह प्रवेश परीक्षा-स्नातक (नीट-यूजी) 2022 के लिए पंजीकरण की समय सीमा राष्ट्रीय परीक्षण एजेंसी (एनटीए) द्वारा फिर से बढ़ा दी गई है।
https://twitter.com/NUSA_NEETUG/status/1526054103989620736
प्राप्त जानकारी के अनुसार नवीनतम नोटिस के के आधार पर नीट यूजी 2022 आवेदन प्रक्रिया को 20 मई तक बढ़ा दिया गया है। इच्छुक अभ्यार्थी अब 20 मई तक रजिस्ट्रेशन कर सकेंगे। इसके लिए ऑनलाइन neet.nta.nic.in पर रजिस्ट्रेशन किया जा सकता है।
इससे पहले, नीट यूजी 2022 परीक्षा के लिए आवेदन करने का अंतिम दिन आज यानी 15 मई था।