नीरज चोपड़ा ने वर्ल्ड एथलेटिक्स चैंपियनशिप में गोल्ड मेडल पर क़ब्ज़ा जमा लिया है। इसके साथ ही नीरज चोपड़ा वर्ल्ड एथलेटिक्स चैंपियनशिप में गोल्ड मेडल जीतने वाले पहले भारतीय बन गए हैं।
नीरज चोपड़ा की शुरुआत देख कर ये अंदाज़ा भी नहीं लगाया जा सकता था कि नतीजा इतना शानदार रहेगा। दरअसल पहले प्रयास के बाद नीरज बारहवें नंबर पर थे। इस परफॉर्मेंस के बाद नीरज चोपड़ा का थ्रो अमान्य करार कर दिया गया था।
इसके बाद नीरज ने शानदार तरीके से वापसी की और अपनी जीत का सफर तय किया। दूसरे राउंड के बाद 88.17 मीटर के साथ नीरज चोपड़ा टॉप पर अपना कब्ज़ा जमा चुके थे। नीरज के मुक़ाबले पर जर्मनी के जुलियन वेबर दूसरे राउंड में 85.79 मीटर दूरी पर भाला फेंकते हुए दूसरे नंबर पर आ गए। चेक रिपब्लिक के जैकब वादलेच तीसरे स्थान पर रहे और उन्होंने 84.18 मीटर की दूरी तक भाला फेंका।
जैवलिन थ्रो में ओलंपिक चैंपियन भारत के नीरज चोपड़ा ने अब वर्ल्ड चैंपयिनशिप भी अपने नाम कर लिया है. उन्होंने एथलेटिक्स में वर्ल्ड चैंपियनशिप में भारत के लिए पहला गोल्ड मेडल जीता है. वहीं पाकिस्तान के अरशद नदीम ने सिल्वर मेडल जीता है.
पूरी ख़बर यहां पढ़ें: https://t.co/3BJFOJAL69 pic.twitter.com/T0UUKrXOwz
— BBC News Hindi (@BBCHindi) August 28, 2023
तीसरे राउंड में नीरज चोपड़ा के थ्रो ने 86.32 मीटर की दूरी तय की और उनके पीछे रहे पाकिस्तान के अरशद नदीम, जिन्हे सिल्वर मेडल से संतोष करना पड़ा।
वर्ल्ड एथलेटिक्स चैंपियनशिप में गोल्ड मेडल जीतने वाले नीरज चोपड़ा, ओलंपिक के अलावा डायमंड लीग में भी गोल्ड मेडल जीत चुके हैं।
वर्ल्ड एथलेटिक्स चैंपियनशिप में 4×400 मीटर रिले रेस में अमेरिका ने गोल्ड मेडल पर क़ब्ज़ा जमाया। फ्रांस इस रेस में दूसरे नंबर पर सिल्वर मेडल का हक़दार बना जबकि ग्रेट ब्रिटेन ब्रॉन्ज मेडल जीतने में कामयाब हुआ। भारतीय एथलीट इस रिले रेस में कुछ ख़ास नहीं कर सके और उन्हें पांचवें नंबर पर ही संतोष करना पड़ा।