नई दिल्ली। सियासत के मैदान में भाजपा के साथ लंबी पारी खेलने वाले पूर्व क्रिकेटर नवजोत सिंह सिद्धू ने पार्टी से इस्तीफा दे दिया। बुधवार को भाजपा अध्यक्ष अमित शाह को लिखे पत्र में सिद्धू ने पार्टी की प्राथमिक सदस्यता छोड़ने की बात कही। उनकी पत्नी नवजोत कौर ने भी विधानसभा सदस्य पद से इस्तीफा दे दिया।
अमृतसर से तीन बार सांसद रहे नवजोत सिंह ने गत 18 जुलाई को राज्यसभा से इस्तीफा दे दिया था। कई अटकलबाजियों के बाद इस माह की शुरुआत में उन्होंने ‘आवाज-ए-पंजाब’ नाम से नया मोर्चा बनाया था। अमित शाह को भेजे पत्र में सिद्धू ने लिखा कि ‘मैं भाजपा की प्राथमिक सदस्यता से इस्तीफा देता हूं। लंबे समय का साथ.., दुखदायी निर्णय…, मेरी पत्नी, बच्चे और पार्टी ने सिर्फ पंजाब सबसे पहले आता है। पंजाब, पंजाबियत और हर पंजाबी को जीतना होगा।’
इसी के साथ सिद्धू ने अलग मोर्चे से पंजाब विधानसभा चुनाव लड़ने की अपनी पुख्ता तैयारी भी शुरू कर दी है। पहले उनके आम आदमी पार्टी में जाने की अटकलें लगाई जा रही थी, लेकिन अरविंद केजरीवाल को निशाने पर लेने के बाद सिद्धू ने अलग मोर्चे का गठन कर लिया।
सिद्धू की पत्नी और अमृतसर (पूर्व) से भाजपा विधायक नवजोर कौर ने भी बुधवार को विधानसभा पद से इस्तीफा दे दिया। फिलहाल पार्टी की सदस्यता उन्होंने बरकरार रखी है, लेकिन पंजाब में शिरोमणि अकाली दल के साथ भाजपा के गठबंधन पर सवाल उठाया है। उन्होंने कहा कि अगर भाजपा ने शिअद का साथ नहीं छोड़ा तो वे भी पार्टी से इस्तीफा दे देंगी। सिद्धू के फोरम ‘आवाज-ए-पंजाब’ में शामिल होने की बात पर नवजोत कौर ने कहा, अगर कोई पंजाब के हित की बात करता है तो मैं उसके साथ हूं। जल्द ही आगे की रणनीति का खुलासा किया जाएगा।