नरेंद्र मोदी को लोकसभा का नेता चुने जाने के बाद अब 9 जून को उनके तीसरी बार प्रधानमंत्री पद पर शपथ ग्रहण की तैयारी हो रही है।
नई सरकार बनने में अब केवल 2 दिन बाकी हैं। इससे पहले शपथ ग्रहण 8 जून को होना था जिसे एक दिन बढ़ाकर 9 जून कर दिया गया है।
बुधवार शाम हुई एनडीए की बैठक में नरेंद्र मोदी को सर्वसम्मति से नेता चुना गया है। बुधवार को दिल्ली में नई सरकार के गठन को लेकर एनडीए के घटक दलों की कई बैठकें हुईं। अगली सरकार के गठन के लिए नरेंद्र मोदी अपना इस्तीफ़ा राष्ट्रपति को पहले ही सौंप चुके हैं।
नरेंद्र मोदी ने एनडीए का नेता चुने जाने के बाद अपने सहयोगियों का आभार जताया है। सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर पोस्ट कर उन्होंने लिखा- ‘मैं पूरी विनम्रता के साथ एनडीए का लगातार तीसरी बार नेतृत्व करने की जिम्मेदारी को स्वीकार करता हूं। अगला कार्यकाल भी विकास पर आधारित होगा। मेरे प्रति विश्वास जताने के लिए मैं एनडीए के साथी दलों और सांसदों का तहे दिल से आभार प्रकट करता हूं।’
शपथ समारोह में हिस्सा लेने के लिए नेपाल के प्रधानमंत्री पुष्प कमल दहल प्रचंड भारत आ रहे हैं। पीएम प्रचंड ने एक दिन पहले ही नरेन्द्र मोदी के शपथ ग्रहण समारोह में हिस्सा लेने के लिए हामी भर दी थी।
नेपाल के प्रधानमंत्री पुष्प कमल दहल रविवार से भारत की तीन दिवसीय यात्रा पर रहेंगे। अपनी यात्रा के दौरान वह नरेन्द्र मोदी के शपथ ग्रहण समारोह में हिस्सा लेने के अलावा कई अन्य द्विपक्षीय कार्यक्रमों में सम्मिलित होंगे।
शपथ ग्रहण समाहरोह में बांग्लादेश की प्रधानमंत्री शेख हसीना सहित मालदीव के राष्ट्रपति मोहम्मद मुइज्जू , भूटान के प्रधानमंत्री शेरिंग तोबगे, मॉरीशस के प्रधानमंत्री प्रविंद जगन्नाथ और सेशेल्स के राष्ट्रपति वेवेल रामकलावन को भी आमंत्रित किया गया है।