मनीला.आतंकवाद से ASEAN को एकजुट होकर लड़ना होगा. नरेंद्र मोदी ने मंगलवार को ASEAN में कहा कि आतंकवाद के खिलाफ लड़ाई में रीजनल कोऑपरेशन बढ़ाना होगा। मोदी ने कहा, “आतंकवाद और चरमपंथ इस वक्त सबसे बड़ा खतरा हैं, जिनका सामना हम लोग कर रहे हैं। हममें से हर किसी ने आतंकवाद और चरमपंथ से लड़ने में काफी कोशिशें की हैं। अब वक्त आ गया है कि हम मिलकर इसके खिलाफ लड़ें और इस संंबंध में अपने सहयोग को बढ़ाएं।” आसियान समिट में 3 दिन तक हिस्सा लेने के बाद मोदी मंगलवार शाम दिल्ली के लिए रवाना हो गए।
चीन पर क्या बोले मोदी?
ASEAN में अपनी स्पीच के दौरान मोदी ने सीधे चीन का नाम नहीं लिया, लेकिन कहा- रिसोर्स रिच इंडो पैसेफिक रीजन में रूल बेस्ड सिक्युरिटी आर्किटेक्चर होना चाहिए।
उन्होंने कहा, “भारत ASEAN को भरोसा दिलाता है कि हम ऐसे रूल बेस्ड सिक्युरिटी इन्फ्रास्ट्रक्चर को सपोर्ट जारी रखेंगे, जो इस रीजन के हितों के लिए बेहतर और शांतिपूर्ण विकास के लिए होगा।”