नई दिल्ली: 2000 के नोट को नोटबंदी के बाद 2016 में जारी किया गया था और इसे जारी किए हुए भी लगभग दो साल होने को आ रहे हैं, जाहिर सी बात हैं इनमें कई नोट कटे फटे भी होंगे। मगर अभी तक लोग 2000 और 200 रुपए के कटे-फटे नोटों को बदलवा नहीं पा रहे थे इसकी वजह थी कि आरबीआई के नियमों में इन नोटों को बदलने के कोई प्रावधान नहीं था इसके चलते बैंक भी इस मामले पर इंकार कर देते थे। अब भारतीय रिजर्व बैंक ने कटे-फटे नोट बदलने के नियमों में बदलाव कर दिया है।
अब नियमों में बदलाव के बाद 2000 और 200 रुपए के नोट बदलने की अनुमति दे दी गई है। इसके बाद अब अब लोग आसानी से इस्तेमाल न हो सकते वाले 2000 और 200 समेत सभी नोटों को बदलवा सकते हैं।
कटे फटे नोट किसी के लिए भी परेशानी का सबब होते हैं, लेकिन अब आप आराम से 200 और 2000 के कटे फटे नोट बदल सकते हैं रिजर्व बैंक ने इससे संबधित नियमों में बदलाव कर दिया है।
नोट बदलने का कानून आरबीआई एक्ट की धारा 28 के अंतर्गत आता है, इसमें नोटबंदी के पहले जैसे ही कटे-फटे या गंदे नोट बदलने की इजाजत थी। नोटबंदी के बाद रिजर्व बैंक ने अब तक इसमें कोई संशोधन नहीं किया था, मगर अब नए संशोधन में 200 और 2000 रुपये के नोट बदलने का प्रावधान जोड़ा गया है जिससे लोगों को खासी सहूलियत मिल सकेगी। बताया जा रहा है कि आरबीआई ने कहा है कि उस नोट की हालत के हिसाब से कीमत तय की जाएगी मसलन जैसी नोट की स्थिति होगी उसी के अनुसार उसकी पूरी कीमत या आधी कीमत आदि मिलेगी। इसके लिए दिशानिर्देश भी जारी किए गए हैं। कहा जा रहा है कि इस संशोधन को तत्काल प्रभाव से लागू कर दिया गया है।
गौरतलब है कि 2016 के नवंबर में नोटबंदी के बाद रिजर्व बैंक ने 2,000 और बाद में 200 रुपये के नोट पेश किए थे, इसके अलावा 10 रुपये, 20 रुपये, 50 रुपये, 100 रुपये और 500 रुपये छोटे नोट भी आए थे। 2000 के नोटों का भी रंग उतरने, कटने-फटने की तमाम शिकायतें आई थीं मगर बैंक इन्हें नहीं बदल रहे थे, बैंकों का कहना था कि उनके पास इस बारे में कोई गाइडलाइंस नहीं हैं मगर अब इस बदलाव से लोगों को काफी राहत मिलेगी।