लंदन: इजराइल-गाजा युद्ध के कारण एमटीवी यूरोप म्यूजिक अवॉर्ड समारोह रद्द कर दिया गया है। इस बीच ये खबर भी सामने आई है कि पाकिस्तानी सिंगर आतिफ असलम ने फ़िलिस्तीन के लिए 15 मिलियन की राशि दान दी है।
एमटीवी यूरोप म्यूजिक अवॉर्ड समारोह अगले महीने 5 नवंबर को पेरिस में आयोजित होने वाला था, लेकिन अब इजराइल-गाजा युद्ध को देखते हुए इस वैश्विक युद्ध संकट के कारण कार्यक्रम रद्द कर दिया गया है।
इसी बीच विदेशी मीडिया रिपोर्ट्स से ये खबर भी मिली है कि विश्व प्रसिद्ध गायक आतिफ असलम ने फिलिस्तीनी लोगों की मेडिकल सहायता के लिए 15 मिलियन की रक़म दान की है।
एमटीवी यूरोप म्यूजिक अवॉर्ड समारोह के अवॉर्ड शो प्रवक्ता के मुताबिक, इस कार्यक्रम के लिए हजारों लोगों को पेरिस पहुंचना था, लेकिन मौजूदा हालात के कारण इन प्रतिभागियों का पहुंच पाना संभव नहीं होगा।
The MTV Europe Music Awards, scheduled to be held in Paris on November 5, were canceled by organizers citing ‘the volatility of world events’ amid the ongoing conflict in Israel and Gaza https://t.co/ncF4uZjfqA pic.twitter.com/rC94Ivi0OX
— Reuters (@Reuters) October 20, 2023
पांच नवंबर को पेरिस में आयोजित होने वाले इस कार्यक्रम में ओजुना, रेने रैप तथा थर्टी सेकंड टू मार्स रॉक बैंड की परफॉर्मेंस का लोगों को इन्तिज़ार था।
कंपनी के एक प्रवक्ता ने एमटीवी यूरोप म्यूजिक अवॉर्ड वैश्विक संगीत के वार्षिक जश्न समारोह को रद्द किये जाने के संबंध में जानकारी देते हुए बताया कि इजराइल और गाजा में हो रही विनाशकारी घटनाओं को देखते हुए यह उत्सव का समय नहीं लगता है। आगे वह कहते हैं कि इस युद्ध में पहले ही हजारों जानें जा चुकी है। वह इसे शोक मनाने का समय बताते हैं।
गौरतलब है कि एमटीवी यूरोप म्यूजिक अवॉर्ड समारोह हर साल एक अलग देश में आयोजित किया जाता है और पिछले साल यह जर्मनी के डसेलडोर्फ में आयोजित किया गया था।