भारत में टायर बनाने वाली सबसे बड़ी मल्टीनेशनल कंपनी मद्रास रबर फैक्ट्री यानी एमआरएफ ने शेयर्स मार्किट की दुनिया में इतिहास रच दिया है। बीते दिन इस कम्पनी के स्टॉक ने कारोबारी सत्र में 1.5 लाख रुपए का रिकॉर्ड आंकड़ा पार करते हुए भारत की पहली कंपनी होने का गौरव पाया।
कारोबारी सत्र की शुरुआत में यह शेयर 1,35,870 रुपए पर खुला था। बीते 52 सप्ताह का ये सबसे उछत्तम आंकड़ा था जब स्टॉक ने 1,50,254.16 रुपए का ऑल टाइम हाई बनाया। हालांकि बाद में कपनी के शेयर में गिरावट भी नज़र आई और यह 1.46 फीसद गिरकर 1,34,600.05 रुपए पर बंद हुआ। इससे एक दिन पहले मंगलवार को एमआरएफ का शेयर 1,36,684 रुपए पर बंद हुआ था।
बीते वर्ष इस शेयर में जबरदस्त तेजी देखने को मिली और सालभर में यह करीब 50 फीसद ऊपर चढ़ा।
बताते चलें कि कंपनी का मार्केट कैपिटलाइजेशन 57.29 हजार करोड़ रुपए है। अपने निवेशकों को एमआरएफ के शेयर से एक छमाही में 31.64% जबकि एक महीने में 12.71% का रिटर्न मिला।
MRF के शेयर्स ने रचा इतिहास: कारोबारी सत्र में 1.5 लाख रुपए का रिकॉर्ड आंकड़ा पार किया, ऐसा करने वाली देश की पहली कंपनी बनी#MRF #Sharemarket https://t.co/XvELKjy9ir
— Dainik Bhaskar (@DainikBhaskar) January 18, 2024
एमआरएफ शेयर के इतिहास की बात करें तो वर्ष 2000 में इसकी कीमत 1000 रुपए थी जो 2012 में 10,000 रुपए हो गई। साल 2014 में इस शेयर की कीमत 25,000 रुपए हुई और 2016 में 50,000 रुपए पहुँच गई। वर्ष 2018 में इसकी कीमत 75,000 जबकि जून 2022 एक लाख के आंकड़े को पर कर गई। फिलहाल अब एमआरएफ का स्टॉक 1.5 लाख रुपए के आंकड़े से ऊपर जा चुका है।