कोरोना संक्रमण की लगातार बढ़ती रफ़्तार थमती नहीं दिख रही है। केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय की ओर से जारी किये गए आंकड़ों के मुताबिक बीते 24 घंटे में देश में 12,591 नए मामले सामने आए हैं। इसके साथ ही देश में कोरोना संक्रमित मरीजों की कुल संख्या 65,286 हो गई है। बीते एक दिन में कोरोना की चपेट में आने से 29 मरीजों की मौत की भी सूचना है।
इसके साथ ही अब दश में सक्रिय मरीजों की संख्या बढ़कर 65,286 हो गई है।लगातार दूसरे दिन कोरोना के मामलों में इजाफा हुआ है। इससे पहले, कल यानी 19 अप्रैल को कुल 10,542 मामले दर्ज किए गए थे। 18 अप्रैल को 7,633, जबकि 17 अप्रैल को 9,111 मामले सामने आए थे।
इस बढ़ते मामलों के साथ देश में कोरोना पॉजिटिविटी रेट 5 फीसद से ज़्यादा पहुंच गया है। डेली पॉजिटिविटी रेट भी बढ़कर 5.46 प्रतिशत दर्ज किया गया साथ ही वीकली पॉजिटिविटी रेट बढ़ोत्तरी के साथ 5.32 प्रतिशत हो गया है।
कोरोना के एक्टिव केस 65 हजार पार: 24 घंटे में 12 हजार 591 नए मामले, 40 मौतें; 10 हजार लोग हुए रिकवर#Corona #COVID19 #Covidupdates https://t.co/SsjqtRhnnp pic.twitter.com/YqZ6qmECr4
— Dainik Bhaskar (@DainikBhaskar) April 20, 2023
देश में सबसे ज्यादा कोरोना के मामले केरल में दर्ज किये गए हैं। यहां 3,117 केस सामने आये हैं। इसके बाद दिल्ली में 1,767, हरियाणा में 1,102 और महाराष्ट्र में 1100 नए मामले दर्ज किये गए हैं।