वाराणसी। लोकसभा चुनाव में भारी जीत के बाद नरेन्द्र मोदी दूसरी बार पूर्ण बहुमत की सरकार बनाने जा रहे हैं। वह पीएम पद की शपथ लेने से पहले सोमवार को अपने संसदीय क्षेत्र वाराणसी पहुंचे।
– काशी विश्वनाथ मंदिर पहुंचे मोदी, लिया बाबा विश्वनाथ का आशीर्वाद लिया
– बाबतपुर एयरपोर्ट पर यूपी के राज्य
पाल राम नाइक और
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ
ने किया पीएम मोदी का स्वागत।
– मोदी काशी विश्वनाथ मंदिर में पूजा-अर्चना के साथ अपनी ‘आभार यात्रा’ की शुरुआत करेंगे।
– विधिविधान से पूजन कर वह बड़ालालपुर स्थित पंडित दीन दयाल उपाध्याय हस्तकला संकुल जाएंगे, जहां उनके सम्मान में आयोजित अभिनंदन समारोह में पार्टी के प्रमुख पदाधिकारियों एवं कार्यकर्ताओं को संबोधित कर उनका आभार व्यक्त किया
– इस अवसर पर भाजपा अध्यक्ष अमित शाह, प्रदेश अध्यक्ष डॉ.महेंद्र नाथ पांडेय, प्रदेश के कई मंत्री समेत अनेक गणमान्य लोग मौजूद रहे ।
– मोदी अपने संसदीय क्षेत्र वाराणसी में करीब तीन घंटे रहेंगे। इस दौरान पुलिस लाइन से श्री काशी विश्वनाथ मंदिर तक की सड़क यात्रा के दौरान उनके जोरदार स्वागत की तैयारियां की गई हैं।
– वाराणसी में होगा मोदी का शाही स्वागत। रंग बिरंगी वेशभुषा में कई स्थानों पर लोग कर रहे हैं मोदी का इंतजार