एक मोटरसाइकिल चुराने के संदेह पर पिछले सप्ताह कथित तौर पर कई घंटों तक बुरी तरह पिटाई के शिकार हुए एक व्यक्ति ने चार दिन बाद दम तोड़ दिया है। पुलिस ने सोमवार को यह जानकारी दी। इस घटना का एक कथित वीडियो सामने आया है जिसमें पीड़ित को ‘जय श्री राम और ‘जय हनुमान बोलने के लिए विवश किया जा रहा है। हालांकि, इस मामले में पुलिस ने एसआईटी गठित कर दी है।
इस बीच राज्यसभा में विपक्ष के नेता गुलाम नबी आजाद ने कहा कि झारखंड हिंसा और लिंचिंग का फैक्ट्री बन चुका है। वहां हर सप्ताह दलित और मुस्लिम मारे जा रहे हैं। प्रधानमंत्री जी, हम आपके सबका साथ-सबका विकास में समर्थन में हैं, मगर यह लोगों में दिखना भी चाहिए। हम कहीं भी यह नहीं देख पा रहे हैं।
उधर, पुलिस ने बताया कि तबरेज अंसारी की मौत की जांच के लिए एक विशेष जांच दल (एसआईटी) गठित किया गया है जिसने 22 जून को जमशेदपुर में टाटा मेन अस्पताल में दम तोड़ दिया था। पुलिस ने कहा कि हाल ही में निकाह करने वाले अंसारी की एक खंभे से बांधकर 18 जून को रात भर लाठियों से पिटाई की गई। इसके तीन दिन बाद उसने 21 जून को बेचैनी की शिकायत की जिसके बाद उसे सरायकेला सदर (जिला) अस्पताल ले जाया गया। उन्होंने बताया कि अगले दिन उसे जमशेदपुर के टाटा मेन अस्पताल ले जाया गया।