शोधकर्ताओं ने खोजी नई दवा, डायबिटीज और दिल की खास बीमारी में होगी कारगर। खास बात ये है कि दिल की इस बीमारी के लिए अब तक कोई दवा नहीं थी।
न्यूयॉर्क, एजेंसी। अब डायबिटीज के मरीजों को दी जाने वाली दवा से दिल के मरीजों का भी इलाज हो सकता है। शोधकर्ताओं ने एक ऐसी दवा खोजी है, जो दोनों तरह की बीमारियों में काम आ सकती है। शोधकर्ताओं के मुताबिक मेटफार्मिन एक ऐसी दवा है, जो टाइप-2 डायबिटीज में काम करती है। दावा है कि यह दवा दिल की बीमारियों खासकर हार्ट फेल्योर विथ ए प्रिजर्वड इजेक्शन फ्रैक्शन (एचएफपीईएफ) पर भी असर कारक है।
जर्नल ऑफ जनरल फिजिकोलॉजी में प्रकाशित अध्ययन में शोधकर्ताओं ने बताया कि मेटफार्मिन ‘टिटिन’ नाम की हृदय की प्रमुख मांसपेशी से प्रोटीन को आराम पहुंचाता है, जिससे हृदय शरीर में रक्त संचारित करने से पहले ठीक तरह से रक्त को भर लेता है।
अमेरिका में एरिजोना विश्वविद्यालय के प्रोफेसर हेंक ग्रेंजियर ने बताया कि इस मेटफार्मिन से शरीर की व्यायाम करने की क्षमता बढ़ जाती है। इससे कहा जा सकता है कि इससे एचएफपीईएफ के रोगियों को आराम मिल सकता है। चूंकी यह दवा मनुष्य पहले से ही लेते रहे हैं, इसलिए इसके उपयोग को लेकर कोई खतरा भी नहीं है।