लखनऊ। बीएसपी सुप्रीमो मायावती ने दलितों पर अत्याचार को लेकर बीजेपी और समाजवादी पार्टी को निशाने पर लिया। उन्होंने प्रेस कॉन्फ्रेंस करके पीएम मोदी को उना में दलितों की पिटाई के मामले को लेकर कुछ न कहने पर आड़े हाथों लिया।
दलित अत्याचार मसले को लेकर बीजेपी और सपा दोनों ही मायावती के निशाने पर रहे। माया ने मीडिया से मुखातिब होते हुये कहा कि पीएम नरेंद्र मोदी ने गुजरात के उना घटना के विरोध में एक शब्द नहीं बोला। बीएसपी सुप्रीमो ने आरोप लगाया कि यूपी के विधानसभा चुनाव को लेकर सपा और बीजेपी में सांठ गांठ है। उत्तरप्रदेश में बीजेपी दलित वोट बैंक में सेंध लगाने की कोशिश में जुटी है। अपने लिये अपशब्द कहने वाले पूर्व बीजेपी प्रदेश उपाध्यक्ष को लेकर भी मायावती ने सियासी तीर चलाये। उन्होंने कहा कि दयाशंकर सिंह को अभी तक गिरफ्तार नहीं किया गया है। उन्होंने कहा कि दयाशंकर की मां और बेटी में से किसी के लिए भी उनकी पार्टी की तरफ़ से किसी भी तरह के अपशब्द का इस्तेमाल नहीं किया गया है।
बीएसपी सुप्रीमो पहली बार बोलीं कि अखिलेश ने मुझे बुआ कहकर हमेशा सम्मानित किया है तो वह दयाशंकर के खिलाफ भी कड़ी कार्यवाही करके दिखायें। गौरतलब है कि अखिलेश यादव अक्सर मायावती के लिये बुआ शब्द का इस्तेमाल करते आये हैं।
माया ने कहा कि भारतीय जनता पार्टी का दलित विरोधी चेहरा सबके सामने आया है। माया ने आरोप लगाया कि अंबेडकर का नाम लेते ही दलितों पर अत्याचार हो रहा है।