गौरक्षा के नाम पर हो रही गुडंाग्रदी पर मुख्यमंत्री ने कहा कि हमने इस संबंध में सख्त आदेश जारी किए हैं कि एसा करने वालों पर सख्त कारवाई की जाये। मुख्यमंत्री ने कहा कि अगर कोई ऐसा करता है तो जनता कानून को अपने हाथ में न लें बल्कि मामले को पुलिस के हवाले करदे। कानुन को हाथ में लेने वालों के लिये सख्त आदेश् जारी किये गये है।

बातचीत के दौरान मौलाना ने वक्फ बोर्ड की सी0बी0आई0 जांच पर भी मुख्यमंत्री को मुतव्वजे करते हुए कहा कि हमने सुना है कि सी0बी0आई0 जांच की फाइल अधिकारी पुरानी जान पहचान के आधार पर रोक लेते हैं,