उत्तर प्रदेश के मऊ में सोमवार तड़के सिलेंडर ब्लास्ट हुआ. मोहम्दाबाद कोतवाली क्षेत्र के वलीदपुर गांव में सिलिंडर ब्लास्ट से दो मंजिला मकान ध्वस्त हो गया. इस हादसे में 10 लोगों की मौत हो गई, जबकि एक दर्जन से ज्यादा लोगों के मलबे में दबे होने की आशंका है.
मौके पर प्रशासन की टीम पहुंच गई है और राहत व बचाव कार्य चलाया जा रहा है. हादसे में घायल 15 लोगों को इलाज के लिए जिला अस्पताल भेजा गया है. मिली जानकारी के अनुसार इलाज के दौरान तीन लोगों की मौत हो गई. जिस समय यह हादसा हुआ उस समय मकान में करीब दो दर्जन लोग मौजूद थे.
7 dead and 15 injured after a two-storey building collapsed following a cylinder blast at a home in Mohammadabad, Mau. Several feared trapped. More details awaited. pic.twitter.com/cFr7Q0pEr4
— ANI UP/Uttarakhand (@ANINewsUP) October 14, 2019
घटनास्थल पर रहत और बचाव कार्य तेजी से जारी है. आशंका जताई जा रही है कि मौत का आंकड़ा बढ़ सकता है. शुरूआती जानकारी में मौत का आंकडा 7 था, लेकिन कुछ ही देर बाद यह आंकडा 10 तक पहुंच गया. मिली जानकारी के अनुसार अभी तक 10 लोगों के मरने की पुष्टि हुई है, जबकि 12 अन्य घायल हैं, जिन्हें अस्पताल भेजा गया है. मौके पर जेसीबी के माध्यम से मलबे को हटाने का काम तेजी से चल रहा है. घायलों को अस्पताल पहुंचाने का काम भी जारी है.
उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने हादसे पर संज्ञान लिया है. सीएम योगी ने मृतकों के परिवारों के प्रति गहरा शोक व्यक्त किया है. सीएम योगी ने घायलों के इलाज की व्यवस्था के लिए तत्काल आदेश दिया है. सीएम ने जिला प्रशासन के अधिकारियों को तत्काल सेवाएं मुहैया कराने का निर्देश दिया है. सीएम ने कहा है कि हादसे में घायलों को हर संभव मदद करने की कोशिश की जाएगी.