नई दिल्ली. रमजान का महीना शांति-सद्भाव को बढ़ाएगा। नरेंद्र मोदी रविवार को अपने रेडियो शो मन की बात कर रहे हैं। उन्होंने मुसलमानों को रमजान की मुबारकबाद दी और कहा कि उम्मीद है कि ये पवित्र महीना देश में शांति, एकता और सद्भाव को बढ़ाने में सहायक होगा। मन की बात का यह 32वां प्रोग्राम है।
केंद्र सरकार ने 26 मई को तीन साल पूरे किए हैं। माना जा रहा है कि मोदी इस मन की बात में सरकार की तीन साल की कामयाबियों का जिक्र इस प्रोग्राम में कर सकते हैं।
पिछली बार मोदी वीवीआईपी कल्चर और लाल बत्ती को लेकर मन की बात की थी।
सुमित्रा महाजन ने 26 मई को मोदी के मन की बात प्रोग्राम पर एक किताब ‘मन की बात: ए सोशल रेवोल्यूशन ऑन रेडियो’ रिलीज की थी।
इसकी एक कॉपी प्रेसिडेंट प्रणब मुखर्जी को भी गिफ्ट की गई थी। इस किताब की प्रस्तावना जापान के पीएम शिंजो आबे ने लिखी है।
इस किताब के मुताबिक, अगस्त 2014 में मोदी अपने कुछ सहयोगियों के साथ बैठे थे। पीएम ने उस दौरान कहा कि वो रेडियो के जरिए देश के लोगों से संवाद करना चाहते हैं। इसके बाद ही मन की बात प्रोग्राम शुरू करने का फैसला लिया गया। हालांकि, इसका नाम रखने खोजने में काफी मशक्कत करनी पड़ी थी।