बॉलीवुड अभिनेत्री मनीषा कोइराला ने खुलासा किया है कि नेटफ्लिक्स वेब सीरीज ‘हीरामंडी’ की शूटिंग के दौरान वह डिप्रेशन का शिकार हो गई थीं।
मनीषा कोइराला ने एक इंटरव्यू में बताया कि ‘हीरामंडी’ की शूटिंग के दौरान वह डिप्रेशन में थीं। शूटिंग के वक्त उनके मानसिक स्वास्थ्य पर असर पड़ा था। इस किरदार को निभाने के लिए मनीषा ने काफी मेहनत की थी। दर्शक इस किरदार को खूब पसंद भी कर रहे हैं।
बॉलीवुड एक्ट्रेस मनीषा कोइराला को साल 2012 में कैंसर होने का पता चला था. अब एक्ट्रेस ने बताया है कि कैंसर ठीक होने के बाद भी उन्हें काफी परेशानियां होती हैं. उन्होंने बताया कि उसके असर से वो मूड स्विंग्स और डिप्रेशन से जूझ रही हैं.#Bollywood #actress #Manisha Koirala #depression… pic.twitter.com/km0IaXFQfc
— News11 Bharat (@news11bharat) May 10, 2024
एक इंस्टाग्राम पोस्ट में कहा गया है कि उन्हें यकीन नहीं था कि वह ‘हीरामंडी’ प्रोजेक्ट को पूरा कर पाएंगी लेकिन फिल्म निर्माताओं को उन पर भरोसा था।
एक्ट्रेस मनीषा कोइराल का इस बारे में कहना है कि वह भगवान की शुक्रगुजार हैं कि कैंसर से उबरने और 50 साल की उम्र तक पहुंचने के बाद पर्दे पर वापस आने का मौका मिला।
मनीषा कोइराला ने यह भी कहा कि फव्वारे वाले सीन में उन्हें बारह घंटे तक भीगना पड़ा था जिससे वह काफी थक गई थीं।
साल 2012 में मनीषा कोइराला को जानकारी मिली कि वह ओवरियन कैंसर की चपेट में हैं। इलाज के दौरान उन्हें कई समस्याओं का सामना करना पड़ा, यहाँ तक की थेरेपी में उनके सिर के बाल भी ख़त्म हो गए थे।
मगर इस वेब सिरीज़ के जरिए न सिर्फ उन्होंने अभिनय का लोहा मनवाया बल्कि अपना कॉन्फिडेंस भी वापस पा लिया है।