दीवाली के चलते इस समय आवगमन का माहौल है और ट्रेन में भारी भीड़ भी। ऐसे में भारतीय रेलवे ने द्वारा अलग अलग कारणों से 100 से ज्यादा ट्रेनें निरस्त किये जाने की सूचना है।
दिवाली, भैयादूज और आगामी छठ महोत्सव के के चलते ट्रेनों के रिज़र्वेशन फूल हैं। लोग वेटिंग का टिकट लेकर यात्रा करने को मजबूर हैं। मगर किन्ही कारणोंवश रेलवे को भी या तो कुछ ट्रेनें रद्द करनी पड़ती हैं या फिर उनके रुट बदलने पड़ जाते हैं। यदि आप भी आज ट्रेन की यात्रा करने वाले हैं तो अपना शेड्यूल ज़रूर चेक कर लें। ताकि परेशानी से बच सकें।
भारतीय रेल द्वारा 26 अक्तूबर को भी 100 से ज्यादा ट्रेनें रद्द होने की सूचना है।
भारतीय रेल द्वारा प्रतिदिन ट्रेनों के डायवर्ट और रिशेड्यूल होने की सूची जारी की जाती है। 26 अक्तूबर को भी 100 से ज्यादा ट्रेनें रद्द होने की सूचना है। जानकारी के अनुसार रेलवे ने बुधवार को 86 ट्रेनों को पूरी तरह निरस्त किया है। जबकि 20 ट्रेनों को आंशिक तौर पर निरस्त किया गया है।
निरस्त ट्रेनों के सम्बन्ध में भारतीय रेलवे की वेबसाइट enquiry.indianrail.gov.in से सूचना प्राप्त की जा सकती है। इसकी जानकारी रेलवे हेल्पलाइन फोन नंबर 139 से भी हासिल की जा सकती है। वेबसाइट पर जारी सूची के 33 ट्रेनों का समय बदला गया है जबकि कई ट्रेनों के मार्ग बदले गए हैं।