मकाऊ। दुनिया की पूर्व नंबर एक खिलाड़ी साइना नेहवाल ने इंडोनेशिया की दिना दयाह अयुस्तीनने को हराकर मकाऊ ओपन ग्रां प्री गोल्ड बैडमिंटन टूर्नामेंट के क्वॉर्टर फाइनल में प्रवेश किया। Macau open
चोट के बाद धीरे धीरे लय में आ रही इस पहली वरीय खिलाड़ी ने प्री क्वॉर्टर फाइनल मुकाबले में अयुस्तीनने को 17-21 21-18 21-12 से हराया। यह मुकाबला एक घंटा 2 मिनट तक चला।
पीवी सिंधु की गैरमौजूदगी में भारतीय टीम की अगुआई कर रही साइना ने इससे पहले इंडोनेशिया की ही खिलाड़ी हन्ना रमादीनी को हराकर प्री क्वॉर्टर में जगह बनाई थी। साइना ने विश्व नंबर 44 रामदीनी को 21-23, 21-14, 21-18 से मात दी।
कॉमनवेल्थ चैंपियन परुपल्ली कश्यप ने भी बुधवार को प्री क्वॉर्टर फाइनल में जगह बना ली है।इसके अलावा मनु अत्री और बी. सुमित रेड्डी की जोड़ी भी अपना मुकाबला जीतकर अगले दौर में पहुंच गए हैं। सबसे चौंकाने वाला नतीजा समीर वर्मा की हार रहा। हांगकांग ओपन के फाइनल में पहुंचने वाले वर्मा दूसरे दौर का मुकाबला हार गए। भारत के लिए एक निराशा और रही। पुरुषों के सिंगल्स में भारत की सबसे बड़ी उम्मीद किदाम्बी श्रीकांत दूसरे दौर के मुकाबले में कोर्ट में नहीं उतरे। उन्होंने विपक्षी खिलाड़ी मलेशिया के चोंग वेई फेंग को वॉकओवर दे दिया।