संगीतकार श्रवण का कोरोना संक्रमण से निधन हो गया हैl श्रवण राठौड़ को मुंबई के अस्पताल में गंभीर अवस्था में भर्ती कराया गया था । उनका कोरोना वायरस का टेस्ट पॉजिटिव आया थाl उनका निधन 66 वर्ष की आयु में हुआ है।
संगीतकार जोड़ी नदीम-श्रवण फेम श्रवण राठौड़ हुए कोरोना पॉजिटिव, हालत चिंताजनक#Bollywood #CoronaVirus https://t.co/h9eLPmtupv
— ABP News (@ABPNews) April 19, 2021
श्रवण और नदीम की जोड़ी ने भारतीय सिनेमा को यादगार संगीत दिया है। उन्होंने कई फिल्मों में संगीत दिया था l नदीम-श्रवण की जोड़ी ने 90 के दशक में कई सुपरहिट फिल्मों के लिए म्यूजिक दिया है l आशिकी’, ‘साजन’ और ‘राजा हिंदुस्तानी’ जैसी फिल्में यादगार साबित हुई हैं। नदीम-श्रवण की जोड़ी सन 2000 में टूट गई थी।
श्रवण की बहुत बड़ी फैन फॉलोइंग थी। संगीत प्रेमी आज भी उन्हें फिल्म आशिकी के संगीत के लिए याद करते हैं। श्रवण कई शो में जज बनकर भी आ चुके थे।
श्रवण के बेटे संजीव राठौड़ ने पिता को कोरोना वायरस होने की पुष्टि की थी। संजीव राठौड़ ने यह भी बताया था कि श्रवण एसएल रहेजा हॉस्पिटल में भर्ती थे।