नई दिल्ली। युगल मुकाबलों के विशेषज्ञ स्पेनिश टेनिस खिलाड़ी फेलेसियानो लोपेज ने शुक्रवार को डेविस कप विश्व ग्रुप प्ले ऑफ मुकाबले के पहले एकल वर्ग मैच में भारत के रामकुमार रामनाथन को मात देते हुए अपनी टीम को 1-0 की बढ़त दिला दी है। लोपेज ने दिल्ली लॉन टेनिस संघ (डीएलटीए) में खेले जा रहे डेविस कप के उद्घाटन मैच में रामकुमार को 6-4, 6-4, 3-6, 6-1 से मात दी।
लोपेज से पहले यह मुकाबला वर्ल्ड रैंकिंग में 5वें नंबर के खिलाड़ी राफेल नडाल को खेलना था, लेकिन पेट में समस्या के कारण उन्होंने इस मुकाबले से अपना नाम वापस ले लिया, जिसकी वजह से लोपेज को कोर्ट में उतरना पड़ा। भारतीय खिलाड़ी ने स्पेनिश खिलाड़ी को शुरुआती दो सेटों में कड़ी चुनौती दी, लेकिन वह जीत हासिल नहीं कर पाए।
तीसरे सेट में उन्होंने अच्छा खेल दिखाया और 6-3 से सेट अपने नाम किया। तीसरा सेट हारने के बाद स्पेनिश खिलाड़ी ने वापसी की और चौथा सेट जीत मुकाबले को पांचवें सेट में जाने ही नहीं दिया। एकल वर्ग का दूसरा मुकाबला शुक्रवार को ही साकेत मायनेनी और विश्व के 13वीं वरीयता प्राप्त खिलाड़ी डेविड फेरर के बीच खेला जाएगा।
www.naqeebnews.com