सत्रहवीं लोकसभा के चुनाव रुझानों में मोदी लहर स्पष्ट नजर आ रही है। अब तक सुबह दस बजे तक 542 में से 511 सीटों के रुझान आ चुके हैं। चुनाव आयोग के अनुसार, भारतीय जनता पार्टी ने रुझानों में अपने बल पर 277 सीटों पर बढ़त के साथ बहुमत हासिल कर लिया है। कांग्रेस का प्रदर्शन निराशाजनक रहा है और यह पार्टी अब तक केवल 52 सीटों पर बढ़त बनाये हुए हैं।
उत्तर प्रदेश में बहुजन समाज पार्टी और समाजवादी पार्टी का महागठबंधन भी बहुत अधिक सफल होता नजर नहीं आ रहा है। महागठबंधन को राज्य की 19 सीटों पर बढ़त है। पश्चिम बंगाल में तृणमूल कांग्रेस 20 सीटों पर बढ़त बनाये हुए है। तमिलनाडु में द्रमुक 2० सीटों पर बढ़त हासिल कर अच्छा प्रदर्शन कर रही है। बिहार में भाजपा की सहयोगी जनता दल (यूनाइटेड) 15 पर और लोक जनशक्ति पाटीर् पांच पर आगे चल रही है। महाराष्ट्र में भाजपा की सहयोगी शिव सेना भी 18 सीटों पर बढ़त लेकर शानदार प्रदर्शन करती नजर आ रही है।
आंध्र प्रदेश में वाईएसआर कांग्रेस का प्रदर्शन भी बेहतर है। पाटीर् अब तक 19 सीटों पर बढ़त बनाये हुए है। तेलंगाना में तेलंगाना राष्ट्र समिति (टीआरएस) ने 11 सीटों पर बढ़त हासिल कर अपने सभी विरोधी दलों को काफी पीछे छोड़ दिया है।
मतदान के बाद अधिकतर एग्जिट पोल में एनडीए को बहुमत का अनुमान लगाया गया है लेकिन नतीजों के साथ साथ तय हो जाएगा कि एनडीए सरकार की वापसी होगी या फिर देश की कमान किसी अन्य गठबंधन के हाथ जाएगी।
मतगणना की पुरानी व्यवस्था ही लागू रहेगी, इससे गिनती शुरू होने के आधे घंटे के अंदर ही रुझान मिलने लगेंगे। माना जा रहा है कि दोपहर तक रुझानों से स्थिति साफ हो जाएगी। हालांकि, वीवीपैट पर्चियों के मिलान करने की वजह से अंतिम नतीजों के आने में समय लग सकता है। हो सकता है कि अंतिम परिणाम देर रात तक आएं।
गिनती की शुरुआत ‘पोस्टल बैलेट’ से होगी। अपने निर्वाचन क्षेत्र से दूर तैनात सेना, सशस्त्र बलों, पुलिस जवान और विदेश में भारतीय दूतावास में तैनात अधिकारी पोस्टल बैलेट के जरिए मतदान करते हैं। देश भर में 18 लाख मतदाता पोस्टल बैलेट के लिए पंजीकृत हैं।
यूपी-बंगाल के नतीजों पर रहेंगी नजरें: 542 सीटों के लिए मतगणना के दौरान निगाहें इस बात पर होंगी कि यूपी में भाजपा और पश्चिम बंगाल में तृणमूल कांग्रेस 2014 के चुनाव के जीत के रिकार्ड को बरकरार रख पाती हैं या नहीं। मतदान के दौरान दोनों राज्यों में कड़ा मुकाबला देखने को मिला है।