ढाका 19 अप्रैल : बांग्लादेश में पुलिस ने हिफाजत-ए-इस्लाम के नेता मामूनुल हक सहित कई संगठन के कई नेताओं हिंसक विरोध प्रदर्शन के आरोप में गिरफ्तार किया है।
पुलिस ने पिछले महीने में बंगलादेश की स्वतंत्रता की स्वर्ण जयंती और बंगबंधु की जन्म शताब्दी के अवसर पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के दौरे के दौरान हेफ़ज़ात के नेता मामूनुल हक के नेतृत्व में किए राष्ट्रव्यापी हिंसक विरोध प्रदर्शन के आरोप में गिरफ्तार किया है।
Detective Branch of #Bangladesh Police arrests Mamunul Haque, Joint Secretary of the Hefazat-e-Islam militant outfit#IndiaNarrative https://t.co/uV4fja3zKc
— INDIA NARRATIVE (@india_narrative) April 18, 2021
इस मामले में पांच अप्रैल को पल्टन पुलिस थाने में मामला दर्ज किया गया था। जिसमें 18 लोगों नामजद किया गया था। ब्यूरो ऑफ इन्वेस्टिगेशन (पीबीआई) ने इस मामले में 43 लोगों को आरोपी बनाया था।