आमिर खान की फिल्म लाल सिंह चड्ढा’ और अक्षय कुमार की ‘रक्षाबंधन’ 11 अगस्त को एक साथ रिलीज हुई। आमिर खान करीब 4 साल बाद इस फिल्म के साथ दर्शकों के सामने आये हैं जबकि अक्षय कुमार लगातार कई बड़ी फिल्मों के साथ इस साल अपनी मौजूदगी बनाए रहे।
अक्षय की फिल्म ‘बच्चन पांडे’ और ‘पृथ्वीराज’ ज़्यादा ख़ास नहीं कर सकीं ऐसे में अब इस फिल्म का बॉक्स ऑफिस बेहतर प्रदर्शन उनेक लिए बेहद ज़रूरी है।
#LaalSinghChaddha [3.5/5] : A Faithful remake of #ForrestGump
With necessary changes for the Indian context..#AamirKhan is fantastic in the title character..#KareenaKapoor is perfect..
A movie about humanity, hope and innocence..
It delivers what you expect.. 👍
— Ramesh Bala (@rameshlaus) August 11, 2022
फिल्म एक्सपर्ट रमेश बाला ने लाल सिंह चड्ढा को लेकर अपनी टिपण्णी की है। आमिर की लाल सिंह चड्ढा की धीमी ओपनिंग के साथ उन्होंने पहले दिन का ऑल इंडिया बॉक्स ऑफिस कलेक्शन लगभग ₹ 12 करोड़ रूपए बताया है।
#RakshaBandhan off to a moderate start at the Box office..
Day 1 early estimates for All-India Nett is around ₹ 9 Crs..
— Ramesh Bala (@rameshlaus) August 12, 2022
रमेश बाला ने रक्षाबंधन की बॉक्स ऑफिस पर अच्छी शुरुआत के साथ ऑल-इंडिया कलेक्शन में इसकी राशि लगभग ₹9 करोड़ बताई है।
आमिर खान की फिल्म ‘लाल सिंह चड्ढा’ अमेरिकी फिल्म ‘फॉरेस्ट गम्प’ की हिंदी रीमेक है जिसका निर्देशन अद्वैत चन्दन ने किया है। अक्षय कुमार की फिल्म ‘रक्षाबंधन’ भाई-बहन के प्रेम और दहेज प्रथा पर बनी है। इस फिल्म को आनंद एल राय ने डायरेक्ट किया है।