कुवैत सिटी 28 अप्रैल : कुवैत ने कहा कि कोरोना महामारी से लड़ाई में वह भारत के साथ है और सहायता उपलब्ध कराने के लिए तैयार है।
कुवैती विदेश मंत्री शेख अहमद नसीर अल-मोहम्मद अल- सबह ने भारत के विदेश मंत्री एस जयशंकर के साथ फोन पर बातचीत में यह बात कही।
Kuwait, Saudi Arabia, UAE, Bahrain, Qatar and other countries too organize support to help India to fight a dangerous second wave of COVID-19 infections… #Kuwait #CoronavirusIndia #Indiahttps://t.co/6Dfv4YKAU1
— Saudi-Expatriates.com (@saudiexpat) April 27, 2021
उन्होंने भारत के साथ एकजुटता व्यक्त करते हुए कोरोना महामारी की मौजूदा स्थिति को लेकर चिंता जतायी। उन्होंने कहा, “ कुवैत भारत को ऑक्सीजन सिलेंडर, एथनॉल और आवश्यक राहत समेत सभी संभावित सहायता उपलब्ध करायेगा।”