कुवैत सिटी : अमेरिका के बाद अब कुवैत ने पांच देशों के नागरिकों को वीजा जारी करने पर रोक लगा दी है। कुवैत ने सीरिया, इराक, पाकिस्तान, अफगानिस्तान और ईरान पर यह पाबंदी लगाई है। Kuwait
अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने पिछले शुक्रवार को सात मुस्लिम देशों के नागरिकों पर रोक लगाने के आदेश पर हस्ताक्षर किए थे।
कुवैत सरकार ने कहा है कि पाबंदी लगाए गए देशों के नागरिक वीजा के लिए आवेदन ना करें, उन्हें लगता है कि इससे मुस्लिम आतंकवादियों देश में प्रवेश कर सकते हैं।
अमेरिका के आदेश से पहले कुवैत पहला देश था जिसने सीरिया के नागरिकों के प्रवेश पर पाबंदी लगाई थी। कुवैत ने साल 2011 में सीरिया के नागरिकों के लिए वीजा जारी करने पर पाबंदी लगा दी थी।
बता दें, पिछले सप्ताह अमेरिका ने मुस्लिम बहुल सात देशों के आव्रजन पर रोक लगा दी थी। अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के इस फैसले को लेकर काफी आलोचना हो रही है।
इस पर व्हाइट हाउस ने कहा कि अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप की पहली प्राथमिकता किसी धर्म को निशाना बनाना नहीं, बल्कि अमेरिका की सुरक्षा करना है।
व्हाइट हाउस के प्रेस सचिव सीन स्पाइसर ने कहा, ‘राष्ट्रपति का पहला लक्ष्य हमेशा से ही अमेरिका की सुरक्षा पर ध्यान केंद्रित करना रहा है, न कि धर्म पर। राष्ट्रपति समझते हैं कि यह धार्मिक समस्या नहीं है।
यह कट्टरता की समस्या है। इस्लाम और हमें नुकसान पहुंचाने के लिए यहां आने वाले कट्टरपंथी इस्लामी आतंकवादियों के बीच बहुत बड़ा अंतर है।’
अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने 27 जनवरी को उस आदेश पर हस्ताक्षर किए थे जिसके चलते सीरिया के शरणार्थियों समेत छह अन्य देशों के लोगों के अमेरिका में प्रवेश पर पाबंदी लग गई।
इन सात देशों में इरान, ईराक, लीबिया, सूडान, यमन, सीरिया और सोमालिया हैं। अमेरिकी राष्ट्रपति ने कहा कि यह मुस्लिमों पर प्रतिबंध नहीं है जैसा कि मीडिया गलत प्रचार कर रहा है।
यह धर्म के बारे में भी नहीं है। यह आतंकवाद और हमारे देश को सुरक्षित रखने को लेकर है। दुनिया भर में 40 से अधिक देश मुस्लिम बहुल हैं जो इस आदेश से प्रभावित नहीं होंगे।