भारतीय फिल्म निर्देशक ताजदार अमरुही ने कृति सेनन को मीना कुमारी का किरदार न निभाने की सलाह दी है। उन्होंने कहा है कि कृति सेनन को अपनी रेपुटेशन बचाने के लिए ऐसी आइकॉनिक भूमिका निभाने से बचना चाहिए।
फैशन डिजाइनर मनीष मल्होत्रा मीना कुमारी के जीवन पर आधारित फिल्म से निर्देशन में कदम रख रहे हैं। हालांकि, फिल्म निर्माता ताजदार अमरूही ने कृति को मीना कुमारी का किरदार न निभाने की सलाह दी है।
ताजदार अमरूही का कहना है कि वह एक अच्छी अभिनेत्री हैं लेकिन अपनी प्रसिद्धि बरकरार रखने के लिए उन्हें मीना कुमारी का किरदार नहीं निभाना चाहिए।
कृति सेनन बॉलीवुड फिल्म इंडस्ट्री की टैलेंटेड एक्ट्रेस हैं, हाल ही में उन्होंने अपना खुद का प्रोडक्शन हाउस लॉन्च किया है।
Manish Malhotra: मनीष मल्होत्रा बनाएंगे मीना कुमारी की बायोपिक? बतौर लीड एक्ट्रेस कृति सेनन को किया साइन#ManishMalhotra #ManishMalhotraDirectionalDebut #MeenaKumari #MeenaKumariBiopic #KritiSanon #KritiSanonAsMeenaKumarihttps://t.co/ZF3i28iggc
— Amar Ujala (@AmarUjalaNews) July 15, 2023
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक कृति सेनन नई फिल्म में दिवंगत अभिनेत्री मीना कुमारी का किरदार निभाएंगी।
बता दें कि मीना कुमारी ने सबसे चर्चित फिल्म ‘पाकीजा’ समेत 90 से ज्यादा फिल्मों में काम किया, वह अपने समय की सबसे खूबसूरत अभिनेत्री थीं। 38 साल की उम्र में लीवर की बीमारी के कारण उनकी मृत्यु हो गई।
कृति सेनन को हाल ही में फिल्म आदिपुरुष में प्रभास के साथ मुख्य भूमिका निभाई थी। इस फिल्म को लेकर कई लोगों को ट्रोल किया गया था। दरअसल फिल्म के कुछ सीन और डायलॉग को लेकर कई लोगों ने आपत्ति जताई थी।