कोलकाता नाइट राइडर्स ने सनराइजर्स हैदराबाद को 8 विकेट से शिकस्त देते हुए आईपीएल 2024 का खिताब अपने नाम कर लिया है। इस जीत के साथ ही केकेआर ने एक दशक बाद ट्रॉफी पर फिर से अपना क़ब्ज़ा जमाया है। इससे पहले साल 2012 और 2014 में कोलकाता ने ये टूर्नामेंट जीता था।
कोलकाता नाइट राइडर्स ने सनराइजर्स हैदराबाद को 8 विकेट से हराकर तीसरी बार आईपीएल चैंपियन होने का गौरव हासिल किया है। सनराइजर्स हैदराबाद की टीम पहले खेलते हुए केवल 113 रन ही बना पाई। वहीँ केकेआर ने धुआंदार बैटिंग करते हुए 11वें ओवर में ही इस लक्ष्य को हासिल कर लिया।
आईपीएल 2024 की चैम्पियन बनी कोलकाता नाईट राइडर्स ने फाइनल मुकाबले में सनराइजर्स हैदराबाद को 8 विकेट से हराया।
कोलकाता की जीत का सेहरा बल्लेबाज वेंकटेश अय्यर के सर बंधा। उन्होंने मात्र 26 गेंदों में 52 रन की पारी खेली। इस जीत में अय्यर के सहयोगी बने आंद्रे रसेल ने 3 विकेट और मिचेल स्टार्क ने 2 विकेट लेकर मुक़ाबले को पहले ही एकतरफा कर दिया था।
केकेआर की इस जीत का श्रेय गौतम गंभीर को भी दिया जा रहा है। गौतम गंभीर के आने के बाद से टीम की रणनीति में काफी बदलाव किए गए थे। बैटिंग लाइनअप के साथ बॉलिंग अटैक में भी किए जाने वाले बदलाव का फायदा केकेआर को मिला और टीम विजय हुई।
आईपीएल 2024 की इस जीत के बाद कोलकाता नाइट राइडर्स के मेंटॉर गौतम गंभीर ने भी अपनी पहली प्रतिक्रिया दी है। सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर अपनी पोस्ट में उन्होंने लिखा- “जिसकी मति और गति सत्य की हो, उसका रथ आज भी श्री कृष्ण चलाते हैं।”