कन्नूर । केरल पुलिस ने इस बात की पुष्टि की है कि कन्नूर जिले के 6 और युवकों ने आईएस का दामन थामा है। केरल पुलिस के मुताबिक आईएस के गढ़ माने जाने वाले सीरिया जाकर इन युवकों ने आतंकी संगठन को ज्वॉइन किया है।
हाल ही में 25 अक्टूबर को कन्नूर में ही आईएस से संबंध होने के आरोप में 5 युवकों को हिरासत में लिया था। पीएफआई का नाम इससे पहले भी विवादों में रहा है। कन्नूर पुलिस ने इन युवकों की गिरफ्तारियां की थीं जो देश के अलग-अलग इलाकों में धमाके करने की तैयारी में थे।
एनआईए की विशेष अदालत ने 20 जनवरी 2016 को पॉप्युलर फ्रंट ऑफ इंडिया के 21 कार्यकर्ताओं को आपराधिक साजिश रचने, शस्त्र और विस्फोटक पदार्थ रखने, सांप्रदायिक असंतोष को बढ़ावा देने और आतंकी शिविर आयोजित कर राष्ट्रीय अखंडता को हानि पहुंचाने का दोषी करार दिया था।
ये लोग दक्षिण भारत के अलग अलग स्थानों पर बड़े हमले करने की तैयारी में थे। पुलिस का कहना है कि इन लोगों ने एक योजना बनाई थी जिस अंजाम देने के लिए मौके की फिराक में थे। ये सभी विस्फोटक इकट्ठा कर रहे थे।
आधिकारिक सूत्रों के अनुसार जिन तीन लोगों को पुलिस ने गिरफ्तार किया है उनके नाम रशीद, रज्जाक, मिथिलाज हैं। ये लोग टर्की में थे और सीरिया जाने की कोशिश में थे, लेकिन जैसे ही टर्की पुलिस को इनके बारे में सूचना मिली उन्हें गिरफ्तार करके भारत डिपोर्ट कर दिया गया।
गुजरात एटीएस ने आईएस के दो संदिग्ध आतंकियों को अरेस्ट किया है। ये गुजरात चुनाव के दौरान अहमदाबाद के खडिया इलाके में एक यहूदी धर्मस्थल पर ब्लास्ट करने की तैयारी में थे। बताया जा रहा है कि यह हमला 7 जुलाई को लंदन में ब्लास्ट करवाने में अहम किरदार निभाने वाले अब्दुल फैजल के इशारे पर किया जाना था।
https://www.naqeebnews.com