केमी बैडनॉक शुक्रवार को ब्रिटेन की कंजर्वेटिव पार्टी की नई नेता बनने के बाद पूर्व प्रधानमंत्री ऋषि सुनक की जगह ले ली है। उन्होंनेअपनी जीत के भाषण में पार्टी के सदस्यों से कहा कि अब काम पर लगने और नए बदलाव का समय है।
44 साल की केमी बैडनॉक ब्रेक्सिट ने पूर्व प्रधानमंत्री ऋषि सुनक की जगह ली है। इस वर्ष जुलाई में कंजर्वेटिव पार्टी ने ऋषि सुनक के नेतृत्व में साल 1832 के बाद से अब तक का सबसे खराब प्रदर्शन किया था।
बताते चलें कि इस वर्ष हुए चुनाव में कंजर्वेटिव पार्टी 200 से ज्यादा सीटें हार गई थी। वहीँ केमी बैडनॉक ने कंजर्वेटिव पार्टी को उसके मुख्य सिद्धांतों पर फिर से वापस लाने का वादा किया है जिससे वह वोटर्स के भरोसे को फिर से जीत सकें।
ब्रेक्सिट की प्रबल समर्थक मानी केमी बैडनॉक शुक्रवार को ब्रिटेन की कंजर्वेटिव पार्टी की नई नेता बन गईं। उन्होंने पूर्व प्रधानमंत्री ऋषि सुनक की जगह ली।
नाइजीरियाई मूल की बैडनॉक ब्रिटेन में एक बड़ी पार्टी की अगुवाई करने वाली पहली अश्वेत महिला हैं। बीते साढ़े आठ साल में वो छठीं टोरी नेता हैं और उनके सम्मुख एक बंटी हुई पार्टी को फिर से एकजुट करने की बड़ी चुनौती है।
बैडनॉक ने दक्षिणपंथी रॉबर्ड जेनरिक को शिकस्त दी। इसके बाद उन्होंने पार्टी को फिर से खड़ा करने का वादा किया है। ब्रेक्सिट की प्रबल समर्थक मानी जाने वाली केमी बैडनॉक को उनके खुले विचारों और प्रवासियों के मुद्दों, ट्रांस समुदाय के अधिकारों पर कड़े रुख को लेकर जाना जाता है।
उनकी जीत पर पूर्व प्रधानमंत्री ऋषि सुनक ने भी उन्हें बधाई दी है। अपनी सोशल मीडिया पोस्ट में सुनक ने कहा कि मैं जानता हूं कि केमी हमारी महान पार्टी की शानदार नेता साबित होंगी। वो हमारी पार्टी में फिर से जान फूंकेंगी।
एक अन्य सोशल मीडिया पोस्ट में प्रधानमंत्री सर कीएर स्टार्मर ने भी उन्हें बधाई देते हुए कहा कि एक वेस्टमिंस्टर पार्टी की पहली ब्लैक नेता बनना। हमारे देश के लिए एक गर्व का पल है।