अपने बोल्ड कमेंट्स के लिए मशहूर एक्ट्रेस कंगना रनौत ने कहा है कि राष्ट्र विरोधी लोगों की आलोचना करने पर उन्हें सालाना 40 करोड़ तक का नुकसान उठाना पड़ा है।
कंगना रनौत अकसर अपने बेबाक बयानों की वजह से चर्चा में बनी रहती हैं। इस बार कंगना ने फिर कुछ ऐसा कह दिया है, जिसकी चलते वह फिर से चर्चा में आ गई हैं। कंगना का दावा है उन्हें 25 से ज्यादा ब्रांड एंडोर्समेंट से हटा दिया गया और हर साल वह करीब 30-40 करोड़ रुपये का नुकसान उठाती रही हैं। कंगना ने इसकी वजह बड़ी-बड़ी हस्तियों के खिलाफ दिए गए उनके स्टेटमेंट को बताया है।
Kangana Ranaut: देशद्रोहियों और नेताओं के खिलाफ बोलने से हुआ करोड़ों का नुकसान', कंगना का चौंकाने वाला दावा#KanganaRanaut #nganaRanautFilms #KanganaRanautControversy #ElonMuskhttps://t.co/M2GAvIE2HN
— Amar Ujala (@AmarUjalaNews) May 17, 2023
हुआ कुछ यूँ कि ट्विटर के सीईओ एलन मस्क ने एक संदेश में कहा- ‘मैं वह कहूंगा जो चाहता हूं’। जिसकी प्रशंसा करते हुए कंगना ने कहा कि उन्हें भी जो मर्ज़ी वह कहने पर करोड़ों का नुकसान उठाना पड़ा।
कंगना ने इस वीडियो के साथ कैप्शन में लिखा- ‘सच्ची आजादी और कामयाबी का यही कैरेक्टर है। हिंदुत्व के लिए बोलने, राजनेताओं, एंटी नेशनल्स, टुकड़े गैंग के खिलाफ बयान देने का नुकसान ये हुआ कि मुझे 20-25 ब्रांड के विज्ञापनों से हटा दिया गया। उन्होंने मुझे रातों-रात निकाल दिया। इससे मुझे हर साल 30 से 40 करोड़ रुपये का नुकसान हुआ है।’
उन्होंने आगे लिखा, ‘लेकिन मैं आजाद हूं और जो मैं कहना चाहती हूं उसे कहने से मुझे कोई नहीं रोक सकता।’