अमरीकी राष्ट्रपति चुनाव में सत्ताधारी पार्टी की उम्मीदवार कमला हैरिस का कहना है कि महिलाओं को लेकर ट्रंप का बयान हम सभी के लिए अपमानजनक है।
कमला हैरिस ने एक चुनावी रैली को सम्बोधित करते हुए कहा कि डोनाल्ड ट्रंप द्वारा महिलाओं की सुरक्षा के दावे चाहे “महिलाओं को पसंद हों या नहीं” यह दर्शाता है कि वह महिलाओं के बुनियादी अधिकारों का भी सम्मान नहीं करते हैं
कमला हैरिस ने आगे कहा- “मैं रिपब्लिकन राष्ट्रपति पद के उम्मीदवार को बताना चाहती हूं कि महिलाएं अपने शरीर सहित जीवन में सभी निर्णय लेने के लिए पूरी तरह से स्वतंत्र हैं।”
डेमोक्रेटिक राष्ट्रपति पद के उम्मीदवार ने कहा कि डोनाल्ड ट्रंप महिलाओं की स्वतंत्रता या महिलाओं की बुद्धिमत्ता का सम्मान नहीं करते हैं, इसलिए वह यह नहीं समझ सकते कि महिलाएं अपने निर्णय खुद ले सकती हैं।
कमला हैरिस ने कहा कि महिलाओं की पसंद-नापसंद को लेकर डोनाल्ड ट्रंप का बयान मेरी राय में सभी के लिए अपमानजनक है।
अमरीका की उपराष्ट्रपति कमला हैरिस ने यह भी कहा- ‘डोनाल्ड ट्रंप नहीं मानते कि महिलाओं को अपने शरीर के बारे में फैसला लेने की आजादी होनी चाहिए। ट्रंप महिलाओं के निर्णय लेने की स्वतंत्रता और बुद्धिमत्ता की उपेक्षा करते हैं। आज इसीलिए अमरीका में हर तीन में से एक महिला ट्रंप के गर्भपात प्रतिबंध वाले राज्य में रहती है।’
बताते चलें कि डोनाल्ड ट्रंप ने रैली में कहा था कि मुझे मेरी टीम ने मना किया था कि मैं इस वाक्यांश का इस्तेमाल न करूं लेकिन मैं कहना चाहता हूं कि महिलाओं को यह पसंद हो या न हो, मैं उनकी रक्षा करूंगा।
ट्रंप के इस दावे के जवाब में कमला हैरिस ने कहा है कि ये कमेंट ट्रंप की मानसिकता तो दिखाता है, वह महिलाओं की आजादी के पक्षधर नहीं है। आगे उन्होंने कहा कि ऐसा लगता है कि वह औरतों को कमतर समझते हैं।