‘कल्कि 2898 एडी’ पर हॉलीवुड की चोरी का इल्जाम लगा है। हॉलीवुड के एक आर्टिस्ट की तरफ से लगाए गए आरोप की माने तो फिल्म में उनकी आर्ट को चुराया गया है। उन्होंने चोरी की गई तस्वीरें भी शेयर की है।
साइंस-फिक्शन फिल्म ‘कल्कि 2898 एडी’ को साल 2024 की मोस्ट अवेटेड फिल्म माना जा रहा है। प्रभास, दीपिका पादुकोण और अमिताभ बच्चन अभिनीत नाग अश्विन के निर्देशन में बनी फिल्म पर लगे इस आरोप ने फिल्म को विवादों में ला दिया है।
600 करोड़ के मेगा बजट में तैयार इस फिल्म पर ये आरोप लगाया है हॉलीवुड के आर्टिस्ट ओलिवर बेक ने। सोशल मीडिया प्लेटफार्म एक्स पर दो फोटोज शेयर करते हुए उन्होंने ये दावा किया है कि ‘स्टार ट्रेक: प्रोडिजी’ फिल्म के लिए उन्होंने जो कुछ काम किया था, उसे वैजयंती फिल्म्स ने अपने ट्रेलर में चुरा लिया।
ओलिवर बेक के मुताबिक़ फिल्म के ट्रेलर में दिखाई देने वाली मैट पेंटिंग को ‘स्टार ट्रेक’ में देखा जा सकता है। बता दें कि फिल्म का निर्माण वैजयंती मूवीज द्वारा किया गया है।
इसके अलावा ओलिवर बेक ने एक अन्य फोटो भी शेयर की है जिसमे उन्होंने आरोप लगाया है कि ‘कल्कि’ मेकर्स ने फेमस हॉलीवुड आर्टिस्ट सुंग चोई की आर्ट को भी चुराया है। इन आरोपों की सफाई में अभी तक ‘कल्कि 2898 एडी’ मेकर्स का कोई जवाब नहीं आया है। फिल्म 27 जून को सिनेमाघरों में रिलीज हो रही है।