बॉलीवुड की मस्त, मशहूर, बिंदास और खूबसूरत एक्ट्रेस काजोल सोशल नेटवर्किंग साइट्स पर एक नए पोस्ट के साथ वापस आ गई हैं।
गौरतलब है कि की एक दिन पहले ही काजोल ने सभी सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म से ब्रेक लेने का एलान किया था।
हालांकि, अब वह अपनी नई वेब सीरीज ‘द ट्रायल, प्यार, खून, धोखा’ के ट्रेलर के साथ सभी सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर वापस आ गई हैं।
सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म इंस्टाग्राम से एक्ट्रेस के पहले डिलीट किए गए सभी पोस्ट भी एक बार फिर वापस आ गए हैं।
Web Series News : काजोल की पहली वेब सीरीज 'द ट्रायल प्यार कानून धोखा' का ट्रेलर 12 जून को, हॉटस्टार में होगी रिलीज़।
Kajol 's first web series "The Trial" trailer on June 12.
#Kajol #TheTrial #Webseries #Hotstar #AkshayKumar𓃵 #RajExpress #WTCFinals @itsKajolD #Pathaan pic.twitter.com/Gg53qZYvzh
— Raj Express (@RajExpressNews) June 9, 2023
इंस्टापोस्ट के कैप्शन में उन्होंने अपनी वेब सीरीज का ट्रेलर शेयर करते हुए लिखा- ‘जितना कठिन टेस्ट, उतनी ही कठिन वापसी।’
काजोल के सोशल मीडिया से ब्रेक लेने की घोषणा उनकी नई वेब श्रृंखला के प्रचार अभियान का हिस्सा थी।
उनकी नई वेब सीरीज ‘द ट्रायल’ 12 जून को ऑनलाइन स्ट्रीमिंग प्लेटफॉर्म हॉटस्टार पर रिलीज होगी।