दस भारतीय के 9 डॉग्स का दल पेरिस ओलंपिक के लिए आयोजित होने वाले विभिन्न आयोजन स्थलों पर गश्त करने का काम करेंगे।
फ्रांसीसी मिशन के अनुरोध पर आगामी पेरिस ओलंपिक 2024 के लिए सुरक्षा प्रदान करने के लिए भारत से 10 सदस्यीय के9 दल और 17 हैंडलर पेरिस में हैं। विदेश मंत्रालय के अनुसार, यह पहली बार है जब कोई भारतीय के9 दल विदेश में इस तरह की ड्यूटी करेगा।
फ्रांस द्वारा पेरिस ओलिंपिक के दौरान पुख्ता सुरक्षा के लिए भारत से की गई मांग पर भारत सरकार ने फ्रांस की मदद करने का फैसला किया है।
पेरिस में 26 जुलाई से ओलिंपिक खेलों की शुरुआत हो रही है जो 12 अगस्त तक चलेगी। इसमें पैरालिंपिक खेलों के भी आयोजन होंगे। इन खेलों की चाक-चौबंद व्यवस्था के लिए फ्रांस के दूतावास ने नई दिल्ली में आग्रह किया है कि पेरिस ओलिंपिक की सुरक्षा के लिए भारतीय सुरक्षा बलों की तैनाती की अनुमति दी जाए।
भारतीय के9 दल में विभिन्न नस्लों के 10 कुत्ते शामिल हैं। इनमे छह बेल्जियन शेफर्ड, तीन जर्मन शेफर्ड और एक लैब्राडोर रिट्रीवर मौजूद हैं। अधिकारियों ने बताया कि इन्हे एयर फ्रांस की वाणिज्यिक उड़ान से पेरिस पहुंचाने की व्यवस्था की गई है।
कड़े परिक्षण से गुज़र चुकी इस एलीट डॉग यूनिट को पेरिस ओलंपिक की सुरक्षा के लिए शॉर्ट लिस्ट किया गया है। इस ज़िम्मेदारी के लिए वैस्ट और डेनबी को चुना गया है। इससे पहले उन्हें सीआरपीएफ के ट्रेनिंग स्कूल में प्रशिक्षण दिया गया था।