कनाडा के प्रधानमंत्री जस्टिन ट्रूडो ने राजधानी ओटावा में 50 हजार ट्रक चालकों की ओर से किए जा रहे प्रदर्शन पर आखिर अपनी चुप्पी तोड़ी। कनाडा के पीएम का कहना है कि ये ट्रक चालक ‘घृणा से भरे भाषण’ दे रहे हैं और इस कारण वह ‘फ्रीडम कॉनवॉय’ से मुलाकात नहीं करेंगे।
ट्रूडो कोरोना पॉजिटिव हैं और हालत में कह रहे हैं कि इन ट्रक वालों से मिलने की बजाय वह ब्लैक लाइव्स मैटर आंदोलन के लोगों से मुलाकात करना पसंद करेंगे। एक ऑनलाइन प्रेस कॉन्फ्रेंस में पत्रकारों से बातचीत के दौरान ट्रूडो ने कहा, ‘पिछले कुछ दिनों से कनाडा के लोग स्तब्ध हैं और ईमानदारी से कहूं तो राष्ट्रीय राजधानी में किए जा रहे प्रदर्शन में कुछ लोगों के व्यवहार से वे घृणा करने लगे हैं।’
ट्रूडो से जब यह पूछा गया कि कब वह प्रदर्शनकारियों से मिलने जा रहे हैं तो ट्रूडो ने कहा कि उनकी ऐसे किसी प्रदर्शन में जाने की इच्छा नहीं है जहां घृणाभरे भाषण दिए जा रहे हैं और अपने ही देश के नागरिकों के साथ हिंसा की जा रही है।
जस्टिन ट्रूडो ने सफाई दी कि वह निजी रूप से कई प्रदर्शनों में शामिल हुए हैं, जब वह प्रदर्शनकारियों के लक्ष्य से सहमत हुए हैं। इसमें ब्लैक लाइव्स मैटर शामिल है। हालांकि उन्होंने ट्रक चालकों की असहमति को खारिज कर दिया। उन्होंने कहा कि ये ट्रक चालक न केवल विज्ञान का असम्मान कर रहे हैं, बल्कि अग्रिम मोर्चे पर तैनात हेल्थ वर्कर्स का भी कर रहे हैं। ट्रूडो ने यह भी दावा किया कि करीब 90 फीसदी ट्रक चालक सही काम कर रहे हैं।
मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक पूरे कनाडा से करीब एक सप्ताह की लंबी यात्रा करने के बाद ये ट्रक राजधानी ओटावा पहुंचे हैं। ये लोग कोरोना वैक्सीन को अनिवार्य किए जाने और कोविड प्रतिबंधों का जोरदार विरोध कर रहे हैं। प्रदर्शन के आयोजकों ने जोर देकर कहा है कि यह आंदोलन शांतिपूर्ण होगा लेकिन इतनी भीड़ के सामने लाचार नजर आ रही पुलिस ने कहा है कि वे इस संकट के लिए तैयार नहीं हैं।