रूट ने टेस्ट क्रिकेट में अपने 10,000 रन पूरे किए। इस मुकाम तक पहुंचने वाले दूसरे इंग्लिश खिलाड़ी और दुनिया के 14वें खिलाड़ी बन गए। लॉर्ड्स में इंग्लैंड की दूसरी पारी के 77वें ओवर में टिम साउदी की गेंद पर रन बनाकर रूट ने 10 हजार रन पूरे किए।
इंग्लैंड के बल्लेबाज जो रूट रविवार ने अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में 17,000 रन पूरे कर लिए हैं। इस संख्या के साथ ये आंकड़ा छूने वाले वह पहले खिलाडी भी बन चुके हैं।
लॉर्ड्स में खेले गए टेस्ट मैच में रूट ने न्यूजीलैंड के खिलाफ यह उपलब्धि हासिल की। उन्होंने शानदार शतक बनाकर अपनी टीम को जीत दिलाई। रूट ने 170 गेंदों पर नाबाद 115 रन बनाते हुए शतक लगाया। रुट की इस पारी ने इंग्लैंड की टीम को 2015 के बाद न्यूजीलैंड से जिताया है।
इससे पहले रूट टेस्ट क्रिकेट में अपने 10,000 रन पूरे कर चुके हैं। लिस्ट में वह दूसरे इंग्लिश खिलाड़ी होने के साथ दुनिया के 14वें खिलाड़ी बन गए हैं।
रूट ने लॉर्ड्स में इंग्लैंड की दूसरी पारी में टिम साउदी की गेंद परये रिकॉर्ड बनाया। इसके साथ ही उन्होंने अपना 26वां टेस्ट शतक भी पूरा किया है।
विस्फोटक बैटिंग के लिए फेमस जो रूट ने एक झटके में सचिन तेंदुलकर को छोड़ा पीछे#JoeRoot https://t.co/nNBG5TgihF
— Zee News Sports (@ZeeNewsSports) June 5, 2022
इंग्लैंड के पूर्व कप्तान एलिस्टेयर कुक ने 161 टेस्ट में 45.35 की औसत से 12,472 रन बनाए हैं। उन्होंने 33 शतक और 57 अर्धशतक भी लगाए थे। 10 हजार या उससे ज्यादा रन बनाने वाले खिलाड़ियों की सूची में सचिन तेंदुलकर (15,921), रिकी पोंटिंग (13,378), जैक्स कालिस (13,289), राहुल द्रविड़ (13,288) और एलिस्टेयर कुक (12,472) के नाम हैं।