अमरीकी राष्ट्रपति जो बाइडेन का कहना है कि अगर इजराइल गाजा में नागरिकों की सुरक्षा सुनिश्चित नहीं करता है तो वह अपना समर्थन वापस ले सकते हैं।
व्हाइट हाउस द्वारा जारी एक बयान में, अमरीकी राष्ट्रपति जो बाइडेन ने इजरायली प्रधानमंत्री नेतन्याहू के साथ टेलीफोन पर बातचीत की है। बाइडेन ने इजरायल से गाजा में नागरिकों, मानवीय पीड़ा और सहायता कर्मियों की सुरक्षा के लिए ठोस और विशिष्ट उपाय करने और उन्हें लागू करने का आह्वान किया है।
अमरीकी राष्ट्रपति ने स्पष्ट किया कि वह गाजा पर अपनी नीति निर्धारित करने के लिए इजरायल द्वारा इन उपायों के तत्काल कार्यान्वयन की समीक्षा करेंगे।
सीएनएन की एक रिपोर्ट के मुताबिक, वर्ल्ड सेंट्रल किचन के सात सहायता कर्मियों के गाजा में इजरायली हमले में मारे जाने के बाद बाइडन और नेतन्याहू के बीच फ़ोन पर बात हुई। ये बातचीत करीब 30 मिनट चली। इस बातचीत के बाद व्हाइट हाउस ने बयान जारी कर कहा- ‘राष्ट्रपति बाइडन ने इस बात पर जोर दिया कि मानवीय कार्यकर्ताओं पर हमले और समग्र मानवीय स्थिति अस्वीकार्य है। गाज़ा के संबंध में अमरीकी नीति भी इस ओर इजरायल की कार्रवाई को परखने के बाद तय होगी।’
Biden presses Netanyahu for steps to protect civilians in Gaza: White House https://t.co/QEEtlQMi9r
— Al Jazeera English (@AJEnglish) April 4, 2024
अमरीकी विदेश मंत्री एंथनी ब्लैंकेन ने मीडिया से बात करते हुए कहा है कि अगर हम उन बदलाव को नहीं देखेंगे जो हम देखना चाहते हैं, तो हमारी नीति बदल जाएगी। अमरीका कई महीनों से इजरायल से अपनी सैन्य रणनीति बदलने की बात कह रहा है।
पिछले साल 7 अक्टूबर से गाज़ा पर जारी इजरायली हमलों में अब तक 33,000 फिलिस्तीनी शहीद हो चुके हैं, जिनमें से ज्यादातर महिलाएं और बच्चे हैं। फिलिस्तीनी शहरी इस समय मूलभूत आवश्यकताओं से भी वंचित है और दुनियाभर के लोग मानवीय मूल्यों की रक्षा की खातिर सीज़फायर के लिए आवाज़ उठा रहे हैं।