नई दिल्ली। मोटरसाइकिल लवर्स के लिए महिन्द्रा एंड महिन्द्रा ने खुशबरी दी है। महिन्द्रा प्रसिद्ध मोटरसाइकिल ब्रांड जावा को इस सप्ताह भारत में ला रही है। भारत की दिग्गज मोटर वाहन निर्माता कंपनी महिंद्रा एंड महिंद्रा ने अपनी टू-व्हीलर्स बिज़नेस को बढ़ाने के लिये ब्रिटेन के मोटरसाइकिल ब्रैंड बीएसए और जावा का अधिग्रहण है। कंपनी के मुताबिक वह बीएसए और जावा जैसे ब्रांड्स के जरिये दो पहिया वाहनों के मामले में भारतीय बाजार में अपनी स्थिति मजबूत करेगी। jawa motorcycles
महिंद्रा ने 28 करोड़ रुपये में बीएसए का अधिग्रहण किया है। आपको बता दें कि इससे पिछले साल महिंद्रा ने पूजॉ मोटरसाइकिल ब्रैंड खरीदा था। बीएसए ब्रैंड को क्लासिक लिजेंड्स (CLPL) ने खरीदा है, जो महिंद्रा की सहायक कंपनी है। इस कंपनी में महिंद्रा के 60 फीसदी शेयर हैं। नवंबर के बाद कंपनी अपनी आने वाली बाइक्स में इन ब्रांड्स को इस्तेमाल कर सकती है।
कंपनी के कार्यकारी निदेशक डॉ पवन गोयनका ने इस बारे में कहा, ये दोनों ब्रांड ऐतिहासिक मूल्य रखते हैं तथा विश्व के कई हिस्सों में इन ब्रांड्स की पहचान है। जहां बीएसए की अंतरराष्ट्रीय लोकप्रियता उसे बेहतर ब्रांड बनाती है वहीं जावा देश में ग्राहकों की पसंदीदा होने के कारण घरेलू बाजार में अलग पहचान बनाती है। दोपहिया वाहन बाजार में नई यात्रा के लिए हम उत्साहित हैं। क्लासिक लीजेंड्स के जरिए प्रीमियम सेगमेंट में बीएसए और जावा जैसे क्लासिक ब्रांड फिर से जीवित होंगे।