टोक्यो 27 मार्च : दक्षिणी जापानी रयूकू द्वीप समूह में भूंकप के तेज झटके महसूस किये गये हैं, जिसकी तीव्रता रिक्टर स्केल पर 5.9 आंकी गयी है।
[JMA]:
07:02:00 JST 27 Mar 2021
Magnitude: 6.2
Max. Intensity: 2
Epicenter:
Depth: 150 kmhttps://t.co/VGARDEbPOG
#Japan #Earthquake #地震— J1 Japan Earthquakes (@j1_quake) March 26, 2021
अमेरिका के भूगर्भीय सर्वेक्षण केंद्र ने बताया कि शुक्रवार को 22:02 बजे महसूस किये गये भूकंप का केंद्र ओकिनावा प्रांत में हीरारा शहर से 147 किलो मीटर उत्तर में तथा धरती की सतह से 153 किलो मीटर की गहरायी में स्थित था।
भूकंप के कारण किसी तरह की क्षति की सूचना नहीं है तथा सुनामी की चेतावनी भी जारी नहीं की गयी है।