भारतीय समय के मुताबिक शुक्रवार सुबह करीब 6 बजे इजराइल ने ईरान पर मिसाइल-ड्रोन्स से हमला कर दिया है। अंतरराष्ट्रीय मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार यह जानकारी अमरीकी अधिकारियों के हवाले से दी गई है।
अमरीकी मीडिया ने दावा किया है कि ईरान के एयरपोर्ट पर इजरायल के मिसाइल और ड्रोन हमले के बाद ईरान ने अपना एयर डिफेंस सिस्टम एक्टिव कर दिया है। दूसरी तरफ ईरानी टीवी ने इस्फ़हान शहर के ताज़ा हालात लाइव दिखाए।
Here is 🇮🇷 #Iran's state broadcaster in Isfahan this morning:
"The city is in complete calm and security, people are going on with their normal lives."
"1-2 hours ago, sounds were heard in the sky. We understand several miniature UAVs were overhead, which were shot down."… pic.twitter.com/nSuesaml6R— Marwa Osman || مروة عثمان (@Marwa__Osman) April 19, 2024
ईरानी साइबरस्पेस सेंटर के प्रवक्ता होसैन डिलारियन का कहना है कि इस्फ़हान की हवा में 3 ड्रोन नष्ट कर दिए गए। दूसरी तरफ अमरीकी मीडिया का कहना है कि इजरायली मिसाइल ने ईरान के इस्फ़हान शहर में सैन्य अड्डे पर हमला किया।
अमरीकी मीडिया के हवाले से खबरों से पता चला है कि ईरान के शहर इस्फहान के एयरपोर्ट के पास धमाकों की आवाज सुनाई दी है जबकि इजराइल ने अब तक इसकी पुष्टि नहीं की है।
ईरान की फार्स न्यूज एजेंसी ने भी इन धमाकों की आवाज की जानकारी दी है। जिसके बाद ईरानी एयरस्पेस से कई फ्लाइट्स को डायवर्ट कर दिया गया है।
इस्फहान प्रांत में नाटान्ज सहित ईरान की कई न्यूक्लियर साइट्स मौजूद हैं। नाटान्ज ईरान के यूरेनियम प्रोग्राम का मुख्य हिस्सा है।
https://twitter.com/misra_amaresh/status/1781202685016064112
गौरतलब है कि 14 अप्रैल को ईरान ने इजराइल पर 300 से ज्यादा मिसाइल और ड्रोन्स से हमला किया था। इस दौरान उन्होंने इजराइल के नेवातिम एयरबेस को निशाना बनाया था।
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक़ अमरीका, फ्रांस और ब्रिटेन के सहयोग से इजराइल इन ईरानी हमलों को बड़े पैमाने पर रोकने में कामयाब रहा था।
पांच दिन पहले होने वाले इस हमले के बाद ईरान को इजराइल द्वारा बदला लेने की चेतावनी भी दी गई थी। इजराइल के प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू ने वॉर कैबिनेट के साथ ईरान पर जवाबी कार्रवाई की योजना के लिए कई बैठकें भी की थीं।