इज़रायली सरकार ने गाजा में युद्ध में युद्धविराम के साथ बंधकों की रिहाई के समझौते को मंजूरी दे दी है।
अंतर्राष्ट्रीय मीडिया के मुताबिक, हमास की जेलों से 50 महिलाएं और बच्चे चार दिन में रिलीज किये जायेंगे। इस दौरान युद्ध विराम रहेगा। इस प्रस्ताव पर चर्चा से पहले नेतन्याहू ने अपनी वॉर कैबिनेट के साथ भी बैठक की थी।
इजरायल की सरकार ने बुधवार 22 नवंबर को हमास के साथ गाजा में बंधक बनाए गए 50 महिलाओं और बच्चों की रिहाई के बदले में चार दिनों तक युद्ध रोकने के समझौते का समर्थन किया है। अब जल्द ही हमास के साथ युद्धविराम होने का रास्ता खुला है।
अरब मीडिया से मिलने वाली जानकारी में इस बात का खुलासा किया गया है कि 150 फिलिस्तीनियों को भी इजरायली जेल से रिहा किया जाएगा।
इजरायल सरकार के एक अधिकारी के मुताबिक़ इस समझौते के तहत गाजा में कैद 50 इजरायली नागरिकों को रिहा किया जाएगा। इनमें ज्यादातर बच्चे और महिलाएं हैं। अनुमान है कि हर दिन 12 से 13 लोगों को रिहा किया जा सकता है। अरब मीडिया के मुताबिक, इजरायल ने ब्रेक के बाद हमास के खिलाफ युद्ध जारी रखने का भी ऐलान किया है।
युद्ध शुरू होने के बाद पहली बार इजरायल-हमास युद्धविराम के लिए तैयार, गाजा में कैद 50 बंधकों के बदले 4 दिन तक रुकेगी जंग।#IsraelHamasWar https://t.co/CHDlVk9LbH
— Navjivan (@navjivanindia) November 22, 2023
कैबिनेट की बैठक में इजरायली प्रधानमंत्री ने कहा कि बंधकों को छुड़ाने का समझौता मुश्किल लेकिन दुरुस्त है। उधर, हमास ने अपने बयान में मानवीय संघर्ष विराम का स्वागत किया है।
इजरायल और हमास के बीच 7 अक्टूबर से जंग जारी है।गाजा में लगातार जारी बमबारी के बीच ये पहला अवसर है, जब इजरायल जंग को रोकने के लिए राज़ी हुआ है।
गाजा में हुई इजरायली बमबारी में अब तक 13000 से ज्यादा फिलिस्तीनी नागरिकों की मौत हो चुकी है। 23 लाख की आबादी वाले इस क्षेत्र में करीब दो-तिहाई लोग बमबारी के कारण बेघर हो गए हैं।