वाशिंगटन। उत्तरी सीरिया में सैन्य गतिविधियों का संचालन करने वाले इस्लामिक स्टेट (आइएस) के प्रमुख प्रवक्ता और विदेशी आतंकी अभियानों के रणनीतिकार अबु मोहम्मद अल अदनानी की अमेरिका के सटीक हमलों में मौत हो गई है। मीडिया में आई रिपोर्टों के मुताबिक इस खतरनाक आतंकी संगठन ने अपने सबसे महत्त्वपूर्ण नेताओं में से एक और लंबे समय तक नियंत्रण करने वाले नेता अदनानी की मौत का बदला लेने का संकल्प लिया है। पेंटागन ने कहा कि उसने अलेप्पो प्रांत के अल बाब शहर के पास एक सटीक हमले में अदनानी को निशाना बनाया था और वह अभी इस हमले के नतीजों का आकलन कर रहा है।
पेंटागन के प्रेस सचिव पीटर कुक ने कहा कि गठबंधन बलों ने आइएस के सबसे वरिष्ठ नेता अबु मोहम्मद अल अदनानी को निशाना बनाकर सीरिया में अल बाब के पास हमला किया। हम इस हमले के नतीजों का आकलन कर रहे हैं लेकिन युद्ध क्षेत्र से अल अदनानी का सफाया आइएस के लिए बड़ा झटका साबित होगा। आतंकी समूह ने अपनी संवाद समिति अमाक के माध्यम से अदनानी की मौत की घोषणा करते हुए कहा था कि वह अलेप्पो के खिलाफ सैन्य गतिविधियों को विफल करने के अभियानों का सर्वेक्षण करते हुए मारा गया।
पेंटागन के प्रवक्ता ने कहा कि अदनानी आइएस के आतंकियों की गतिविधियों का समन्वय करता था। नागरिकों और सेना के सदस्यों पर अकेले आतंकी के अंजाम दिए जाने वाले हमलों को प्रोत्साहित करता था और नए सदस्यों की भर्ती करता था। कुक ने कहा- अमेरिकी सेना हमारे देश, हमारे सहयोगियों और साझेदारों की रक्षा के लिए आइएस के नेताओं को निशाना बनाना जारी रखेगी।