मेजर जनरल क़ासिम सुलैमानी ने ईरान के विदेशमंत्री के विरुद्ध अमरीकी प्रतिबंधों को वाइट हाउस की खुली पराजय बताया है।
इस्लामी क्रांति के संरक्षक बल आईआरजीसी की क़ुद्स ब्रिगेड के कमांडर मेजर जनरल क़ासिम सुलैमानी ने विदेशमंत्री जवाद ज़रीफ़ के विरुद्ध लगाए जाने वाले अमरीकी प्रतिबंधों को वाशिग्टन की हार बताया। ब्रिगेडियर जनरल क़ासिम सुलैमानी ने विदेश मंत्रालय जाकर जवाद ज़रीफ़ से भेंट में, ईरान के राष्ट्रीय हितों की रक्षा के उद्देश्य से उनके द्वारा उठाए गए क़दमों की सराहना की। उन्होंने जवाद ज़रीफ़ के विरुद्ध प्रतिबंधों को वाइट हाउस की हार बताया।
उन्होंने सच बात कहने और राष्ट्रीय हितों की रक्षा को मुहम्मद जवाद ज़रीफ़ की प्रखर विशेषता बताया। क़ासिम सुलैमानी का कहना था कि हम आपको इसलिए मुबारकबाद देते हैं कि वरिष्ठ नेता से संबन्धित होने के कारण आपको अमरीकी शत्रुता का सामना करना पड़ रहा है। ज्ञात रहे कि अमरीकी वित्त मंत्रालय ने पहली अगस्त को ईरान के विदेशमंत्री जवाद ज़रीफ़ का नाम प्रतिबंधित लोगों की सूचि में डाल दिया था।