विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता ने बहरैन में तेल पाइप लाइन में धमाका करने वाले आतंकी गुट के पकड़े जाने के संबंध में इस देश के अधिकारियों के दावे के बारे में कहा है कि बहरैन को दूसरों पर निराधार आरोप लगाने के बचकाना खेल बंद करना चाहिए।
बहराम क़ासेमी ने ईरान की सकारी संस्थाओं के ख़िलाफ़ बहरैन सरकार के दावे को निराधार बताते हुए उसे पूरी तरह से रद्द कर दिया। उन्होंने कहा कि बेहतर होगा कि बहरैन के अधिकारी घिसे-पिटे और व्यर्थ आरोप लगाने के बजाए अपनी जनता के साथ पुलिसिया रवैया बंद करें और उसकी क़ानूनी मांगों पर ध्यान दें।
ईरानी विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता ने कहा कि बहरैन की सरकार को अपनी आंतरिक समस्याओं को हल करने के लिए उन्हें दूसरों के सिर नहीं मंढना चाहिए। ज्ञात रहे कि बहरैन के गृह मंत्रालय ने बुधवार को दावा किया है कि 10 नवम्बर 2017 को मनामा से 15 किलो मीटर दूर बूरी के क्षेत्र में तेल पाइप लाइन में जो धमाका हुआ था उसमें ईरान का हाथ है। )