अमरीका ने इजरायल को चेतावनी दी है कि ईरान क्रूज मिसाइलों से हमला कर सकता है। अमरीकी अधिकारियों ने दावा किया है कि ईरान ने इजरायल पर संभावित हमले के लिए 10 से अधिक क्रूज मिसाइलें तैयार की हैं।
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, अमरीकी अधिकारियों का कहना है कि ईरान ने इजरायल पर संभावित हमले की आशंका में बड़ी संख्या में क्रूज मिसाइलें और ड्रोन तैयार किए हैं और वह दूतावास में अपने प्रतिनिधियों की मौत का बदला ले सकता है।
राष्ट्रपति जो बाइडेन का कहना है कि ईरान इजरायल पर हमले का कड़ा जवाब देगा आगे उन्होंने कहा कि हम इजरायल की रक्षा के बारे में जानते हैं और उसका समर्थन करेंगे। साथ ही उन्होंने यह भी कहा कि हम ईरान को उसके लक्ष्यों में सफल नहीं होने देंगे।
बाइडेन बोले- ईरान 'आज नहीं तो कल' इजरायल पर करेगा हमला।#IsraelHamasWar https://t.co/z56kSTeGYO
— Navjivan (@navjivanindia) April 13, 2024
गौरतलब है कि ईरान पहली अप्रैल को दमिश्क में अपने दूतावास परिसर पर इजरायली हवाई हमले के खिलाफ जवाबी कार्रवाई करने के लिए प्रतिबद्ध था। हमले में एक शीर्ष ईरानी जनरल और 6 अन्य ईरानी सैन्य अधिकारीयों की मौत हो गई थी।
ईरान ने इस हमले के बाद जवाबी कार्रवाई की धमकी दी थी जिससे दोनों देशों के बीच तनाव बढ़ गया है। ईरान के हमले की तैयारी को लेकर अमरीका ने चेतावनी दी है।