लखनऊ। बीजेपी के लिए गुरुवार का दिन खास रहा। खास इस वजह से क्योंकि कांग्रेस की वरिष्ठ नेता रीता बहुगुणा जोशी ने दिल्ली में तो कुछ नेताओं ने लखनऊ में बीजेपी का दामन थाम लिया। जिसमें यूपी से रिटायर्ड आईपीएस ऑफिसर लालजी शुक्ला भी हैं। लालजी शुक्ला समेत अन्य सपा, बसपा और कांग्रेस के नेताओं ने लखनऊ में विधिवत रूप से बीजेपी ज्वाइन की है। बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष केशव प्रसाद मौर्य ने सभी को बीजेपी की सदस्यता दिलाई। ips bjp
इस मौके पर लालजी शुक्ला ने कहा है कि वर्तमान परिदृश्य में देश हित को मद्देनज़र रखते हुए बीजेपी ही एक मात्र विकल्प है। लालजी शुक्ला मूल रूप से यूपी के गोरखपुर के रहने वाले हैं। वे एसपी जौनपुर, बलिया, चित्रकूट, प्रतापगढ़, गोंडा, बहराइच, एसएसपी इलाहाबाद और पुलिस उपमहानिरीक्षक वाराणसी में अपनी सेवाएं दे चुके हैं। 1995 बैच के आईपीएस ऑफिसर लालजी शुक्ला जून 2015 में रिटायर्ड हुए थे।
बीजेपी का दामन थामने के बाद लालजी शुक्ला का कहना था कि राष्ट्रहित और संस्कृति खतरे में है। ऐसे में एकता स्थापित करना सब से बड़ी चुनौती है। गाय, गंगा, गीता और गायत्री में उनकी निष्ठा है। लालजी शुक्ला ने कहा कि समाज में विघटनकारी शक्तियां काम कर रही हैं और वे उनके खिलाफ काम करेंगे।
लालजी शुक्ला के अलावा सपा के पूर्व एमएलए लल्ला भैया, सीतापुर की रहने वाली सपा के महिला सभा की राष्ट्रीय सचिव नलिनी शुक्ला, गाजीपुर से निर्दलीय एमएलसी विनोद सिंह उर्फ चंचल, पीलीभीत के समाजवादी युवजन सभा के जिला उपाध्यक्ष सुधांशु मिश्रा, महराजगंज के सिसवा से पूर्व एमएलए अवनींद्र नाथ दुबे, सीतापुर से पूर्व सपा एमएलसी राकेश सिंह, गोंडा के कर्नेलगंज से पूर्व ब्लाक प्रमुख ममता सिंह, सपा व्यापारी महासभा के राष्ट्रीय सचिव चंद्रकांत पांडे, बसपा के फर्रूखाबाद से पूर्व प्रत्याशी मोहन अग्रवाल, फर्रूखाबाद से ही पूर्व प्रत्याशी महावीर सिंह, कांग्रेस के फर्रूखाबाद के पूर्व प्रत्याशी संजीव मिश्रा, फैजाबाद के सपा नेता गिरीश पांडये और दयाशंकर मिश्र के अलावा आगरा से सपा नेता भूपेंद्र उर्फ गोलू ने भी बीजेपी का दामन थाम लिया।