इंडियन प्रीमियर लीग के 16वें सत्र की शुरआत 31 मार्च से हो रही है। देश में इसी समय कोविड-19 का भी प्रसार देखने को मिल रहा है। इस सम्बन्ध में बीसीसीआई का कहना है कि राज्य सरकार के साथ केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय की गाइडलाइंस का पालन किया जायेगा।
आईपीएल का पहला मुकाबला चेन्नई सुपर किंग्स और गुजरात टाइटंस के बीच अहमदाबाद में होगा। इसी बीच भारत में पिछले सप्ताह कोविड-19 के मामलों में तेज़ी से इज़ाफ़ा देखने को मिला है। जहाँ चार साल बाद आईपीएल अपने पुराने वाले जोशीले अंदाज़ में वापसी कर पाया है वहीँ कुछ राज्यों में 30 प्रतिशत कोविड के मामले भी सामने आये है।
बीसीसीआई की गाइडलाइंस के मुताबिक संक्रमित खिलाड़ी उस समय तक आइसोलेशन में रहेगा जब तक उसके तीन टेस्ट लगातार निगेटिव न आ जाएं।
इन हालत में बीसीसीआई फिर से कोरोना के नियमों को सख्ती से पालन करने पर विचार कर रहा है। एहतियाती कदम के बारे में बीसीसीआई केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय के साथ-साथ राज्य सरकारों द्वारा निर्धारित प्रोटोकॉल का पालन करने की बात कह रहा है। खिलाड़ियों सहित सहयोगी स्टाफ, फ्रेंचाइजी स्टाफ और ग्राउंड स्टाफ सभी को स्वास्थ्य और सुरक्षा प्रोटोकॉल का पालन करने की सलाह दी गई है।
इंडियन प्रीमियर लीग के 16वें सत्र की शुरआत 31 मार्च से हो रही है. IPL के नए सीजन के साथ-साथ भारत में कोविड-19 फिर से दस्तक दे रहा है. #IPL #IPL2023 #Coronavirus https://t.co/DSA29djXxD
— ABP News (@ABPNews) March 30, 2023
बीसीसीआई की गाइडलाइंस के मुताबिक संक्रमित खिलाड़ी उस समय तक आइसोलेशन में रहेगा जब तक उसके तीन टेस्ट लगातार निगेटिव न आ जाएं। यह नियम क्लोज कॉन्ट्रैक्ट्स पर भी लागू होगा। साथ ही खिलाड़ियों को हिदायत दी गई है कि वे बायो-बबल न होने के कारण फैंस से दूरी बनाये रखें।